मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष द्वितीया, कलियुग वर्ष ५११६्
बगदाद : इराक और सीरिया के कई हिस्सों पर कब्जा जमा चुके आतंकी संगठन आईएसआईएस ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसके आतंकी छोटे बच्चों को AK47 चलाने की ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दावा किया गया है कि जिन बच्चों को मिलिट्री ट्रेनिंग दी जा रही है, वे कजाकिस्तान से हैं उन्हें शुरुआत से ही अरेबिक लिखने और पढ़ने की तालीम दी जा रही है।
वीडियो को संगठन के मीडिया शाखा अल हयात मीडिया सेंटर ने जारी किया है। वीडियो में कजाक और अरेबिक भाषा में बातचीत है। अंग्रेजी समेत तीन भाषाओं में सबटाइटिल का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो में कहा गया है, ”कजाकिस्तान की जमीन से आए हमारे नए भाइयों से मिलिए। ये खुदको और अपने बच्चों को काफिरों से लड़ने के लिए तैयार कर रहे हैं।” वीडियो में क्लासरूम की भी झलकियां हैं, जहां विभिन्न उम्र के लोगों को स्नाइपर राइफलों की रेंज के बारे में जानजारी दी जा रही है। वीडियो में कजाक बच्चों को कुरान पढ़ते दिखाया गया है। इसके बाद, बच्चों को मिलिट्री ट्रेनिंग लेते दिखाया गया है। बच्चे मशीनगन को खोलते और असेंबल करते दिख रहे हैं। इसके अलावा, वे जिम में कसरत करते और मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेते भी दिख रहे हैं।
इससे संबंधित आैर कुछ छायाचित्रे :
वीडियो में क्लासरूम भी दिखाया गया है, जहां स्नाइपर राइफलों के बारे में पढ़ाया जा रहा है
स्त्रोत : भास्कर