मुंबई : सनातन संस्था पर आनेवाली अन्यायकारक बंदी लगाने की मांग का विरोध करने हेतु हिन्दूत्वनिष्ठ शिष्टमंडल ने विविध जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन प्रस्तुत किए। इस ज्ञापन में ऐसी जानकारी प्रस्तुत की है कि, ‘किसी भी अन्वेषण यंत्रणा ने सनातन संस्था के नाम का उल्लेख नहीं किया है; फिर भी पुरोगामी एवं स्वयं न्यायाधीश की भूमिका में रहनेवाले प्रसारमाध्यम सनातन संस्था पर बंदी लगाने की मांग कर रहे हैं; हिन्दूत्वनिष्ठों को अकारण कष्ट पहुंचा रहे हैं एवं कुछ राजनीतिक दल उससे अपना लाभ ऊठा रहे हैं !’
सनातन के धर्मप्रसारक श्री. अभय वर्तक एवं प्रवक्ती श्रीमती नयना भगत ने ऊर्जामंत्री श्री. चंद्रशेखर बावनकुळे को इस संदर्भ का ज्ञापन प्रस्तुत किया।
सनातन के धर्मप्रसारक श्री. अभय वर्तक, प्रवक्ता श्रीमती नयना भगत एवं हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगड राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने उद्योग एवं खाण राज्यमंत्री, पर्यावरण, सामुहिक निर्माणकार्य मंत्री श्री. प्रवीण पोटे को भी उपर्युक्त विषय के संदर्भ में ज्ञापन प्रस्तुत किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात