गुरुग्राम में पश्चिम बंगाल की नाबालिग लडकी को अगवा कर तीन महीने तक बंधक बनाकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। नशीला पदार्थ खिलाकर आरोपी नाबालिग लडकी के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
लडकी को गुरुग्राम के बजघेडा थाना इलाके में बंधक बनाकर रखा गया था। पहले नाबालिग लडकी को पश्चिम बंगाल से अगवा किया गया और फिर उस बंधक बनाकर रखा गया। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम आलाम है। वह ३ माह पहले बंगाल से उस लडकी को अगवा करके गुरुग्राम ले आया था।
वह लडकी को नशीली दवाईयां देकर उसे बेहोशी की हालात में रखता था। इस दौरान आरोपी हर रोज उस नाबालिग लडकी के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम देता था। विरोध करने पर वह पीडिता के साथ मारपीट भी करता था। इस दौरान पीडित लडकी गर्भवती हो गई।
इसके बाद किसी तरह से लडकी मौका पाकर वहां से निकलकर आ गई और पुलिस के पास जाकर आपबीती सुनाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत केस दर्ज कर लिया। फिर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अब इस पूरे मामले की जांच गुरुग्राम महिला थाना पुलिस कर रही है। वहीं पीडिता का ईलाज गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। पीडिता के परिजनों ने नाबालिग लडकी के अपहरण की शिकायत पश्चिम बंगाल पुलिस में तीन माह पहले ही दर्ज कराई थी।
स्त्रोत : आज तक