हाल ही के नालासोपरा प्रकरण में बंदी बनाए गए हिन्दुत्वनिष्ठों में से कोई भी सनातन का साधक न होते हुए भी, सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है ! आधुनिकतावादी, धर्मांध, एवं कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे है। पिछले कुछ दिनो से लगातार सनातन संस्था को निशाना बनाया जा रहा है। इसमें मीडिया की भी अहम भूमिका है। आज तक किसी भी जांच एजंसी ने यह स्पष्ट नही किया है कि, इन घटनाआें में सनातन संस्था का हाथ है। फिर भी मीडिया सनातन पर आरोप लगाकर लोगों काे सनातन के विरोध में भडकाने का काम कर रही है। परंतु लोग अब समज चुके है कि, मीडिया कितना झुठ फैलाकर सनातन को बदनाम कर रही है आैर शायद यही कारण है कि लोग सनातन का समर्थन कर रहे है।
सनातन के विरोध में अलग अलग मीडिया चॅनल्स ने अपने सोशल अकाउंट्स पर पोल किए थे । इस पोल में लोगो ने ही सनातन को चुनकर मीडिया को तमाचा दिया है। लोगों का सनातन पर कितना विश्वास है, इसके कुछ उदाहरण हम यहां दे रहे है। शायद यह देख सनातन को विरोध करनेवालों की आंखे खुल जाए।
१. Zee 24 Taas का फेसबुक पर पोल
Link : https://www.facebook.com/121903694500691/posts/2101708763186831/
२. Republic का ट्विटर पर पोल
Link : https://twitter.com/republic/status/1031888605688385537?s=08
३. Jai Maharashtra News का ट्विटर पर पोल
Link : https://twitter.com/JaiMaharashtraN/status/1034016515333341184
इसके बाद सनातन संस्था ने भी अपने अधीकृत ट्विटर हॅन्डल पर पोल किया था जिसे लागो ने जमकर अपना समर्थन दिखाया
Link : https://twitter.com/sanatansanstha/status/1034098736585031681