पलामू में चैनपुर थाना इलाके के शाहपुर में बेटी समेत भाजपा नेता की हत्या कर दी गई ! जानकारी के अनुसार सुरेंद्र प्रसाद अपने घर में बैठे हुए थे। उसी दौरान हथियारों से लैस बदमाश घर में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग की। इस फायरिंग में सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी शिल्पी गोली लगने से घायल हो गई। शिल्पी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी इंद्रजीत महथा मौके पर पहुंचे और छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतक सुरेंद्र गुप्ता गढ़वा के धुरकी के रहनेवाले थे। वे पहले आजसू और झामुमो में रह चुके थे और हाल ही में भाजपा का दामन थाना था।
वहीं अस्पताल पहुंचे एसपी इंद्रजीत महथा और डीएसपी प्रेमनाथ मामले की छानबीन कर रहे हैं। इधर एसपी इंद्रजीत की माने तो प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश का मामला बता रहे हैं। एसपी का कहना है कि एक संदिग्ध युवक को हिरासत में भी लिया गया है।
एसपी का कहना है कि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस हर बिंदू को खंगाल रही है।
बता दें कि इससे पहले धनबाद में भी जेवीएम नेता की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद विपक्ष ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया था !
स्त्रोत : न्यूज 18