नई देहली : राजधानी जहां एक आेर देश का गौरव कहलाती है, वहीं दूसरी आेर यहां पर आज के दौर में भी हिन्दू-मुस्लिम झगडे के चलते लोग अपने निवास स्थान से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।
राजधानी देहली के उत्तर पूर्वी जिले का ब्रह्मपुरी इलाके के गली नंबर ८ में रहने वाले हिन्दू परिवारों ने अपने अपने घरों के बहार ‘ये मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर चिपका दिया है। हिन्दू परिवारों का मानना है कि गली में मुस्लिम समुदाय के लोग उनको जान बूझकर परेशान कर रहे हैं। हिन्दू लोगों का आरोप है कि मुस्लिम लोग गली में कुछ इस तरह बाइक खडी कर देते हैं कि आने जाने का रास्ता ही बंद हो जाता है।
मुस्लिम समुदाय के लोगों से हो गए तंग
इन लोगों का कहना है कि ये लोग यहां रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों से तंग आ गए हैं। जिसके चलते ये लोग इस गली से अपना-अपना मकान बेचकर जाना चाहते है। यहां रहने वाले हिन्दू समुदाय के लोगों ने ये भी आरोप लगाया है कि मुस्लिम समुदाय के लोग उनसे बिना वजह झगडते हैं साथ ही अपशब्दों का उपयोग भी करते हैं। यही कारण है कि यहां पर रहने वाले अधिकतर हिन्दू लोगों ने अपने घर के बाहर ये मकान बिकाउ है के पोस्टर लगा दिए हैं।
स्त्रोत : इनाडू