Menu Close

गुजरात : कान्वेंट स्कूल में शिक्षक ने छात्रों की कलाई से ‘राखी काटी’

हिन्दुओ, अब आप ही तय करें कि आपके धर्म अर्थात संस्कृतिपर आघात करनेवाले विद्यालयों में आपके बच्चों को प्रवेश देना चाहिए अथवा नहीं ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

अहमदाबाद : गांधीनगर के एक विद्यालय में शिक्षक द्वारा छात्रों की कलाई से जबरन राखी काटने के आरोपों के बाद गुजरात सरकार ने विद्यालय से सफाई मांगी है। कुछ माता-पिता ने शिक्षा विभाग को शिकायत की थी कि माउंट कारमेल हाई स्कूल के एक शिक्षक ने रक्षाबंधन के अगले दिन पांचवी कक्षा के छात्रों की कलाइयों पर बंधी राखियों को कैंची से काट दिया।

शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि, विद्यालय को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘घटना अनुचित है। हम ऐसा कोई कृत्य सहन नहीं करेंगे जो धार्मिक भावनाओं को आहत करता हो। मेरे विभाग ने विद्यालय को नोटिस जारी किया है और पूछा है कि यह किसने किया और किसने इसके लिए आदेश दिए थे। जवाब मिलने के बाद हम आगे निर्णय लेंगे।’

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने कथित घटना को लेकर बुधवार को विद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। एबीवीपी नेता ऋषिकेश मंडलिया ने दावा किया कि जब प्रदर्शनकारियों ने विद्यालय प्रबंधक से इस बारे में कहा तो उन्होंने ऐसी किसी घटना का खंडन किया। स्कूल प्रशासन टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं था।

स्त्राेत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *