Menu Close

ढाका : धर्मांध व्यक्ती ने जन्माष्टमी पर लगाए गए पोस्टर को हटाया

बांग्लादेश में हिन्दू जन्माष्टमी के पोस्टर भी नही लगा सकते और यहां भारत में रास्ते रोककर नमाज पढी जाती हैं ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

अतुल ब्रह्मचारी | एचएनबी | ढाका : सोशल मीडिया ‘फेसबुक’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में हम देख सकते कि, इस्लामिक देश बांग्लादेश के ढाका में जन्माष्टमी के अवसर पर लगाए पोस्टर को एक मुस्लिम व्यक्ती हटा रहा है।

यह घटना बांग्लादेश की राजधानी में लोक प्रशासनिक भवन के पास लगभग सुबह ११.३० बजे हुई थी। आने-जानेवाले कई लोगो ने इस व्यक्ती काे पोस्टर हटाते हुए देखा, परंतु किसी ने भी इस व्यक्ति को नहीं राेका।

आनेवाले २ सितंबर को जन्माष्टमी के त्योहार के लिए ये पोस्टर लगवाए गए थे। यहां के हिन्दू भगवान कृष्ण के जन्मदिन अर्थात जन्माष्टमी को बडे धूमधाम से मनाते है।

इस्लामिक देश बांग्लादेश में जिहादी कट्टरपंथियों के कारण हिन्दुआें के त्योहार मनाने के स्वातंत्र्य का बडी मात्रा में दमन हो रहा है। यह जिहादी,  हिन्दू त्योहारों को गैरइस्लामिक बताकर त्योहार मनाने पर प्रतिबंध लगा रहे है। बांग्लादेश में हिन्दुआेंपर होनेवाले अत्याचार चरमसीमा पार कर रहे है तथा वहां के हिन्दुआें की जनसंख्या प्रतिदिन घट रही है ।

हालांकि, हिन्दुओं ने संस्कृति को जीवित रखने के लिए बांग्लादेश में एकजुट रूप से अपने त्योहारों को मनाने का प्रयास किया है।

यह वीडियो हिन्दू त्यौहार पर जिहादीयों की मानसिकता को स्पष्ट करता है।

स्त्रोत : Hindu Existence

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *