अमरावती : यहां हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों के मान्यवर, हिन्दुत्वनिष्ठं साथ ही हितिंचतकों को राखी बांधी गई। उस समय राज्यमंत्री एवं पालकमंत्री श्री. प्रविण पोटे, भारतीय जनता दल के जिला अध्यक्ष श्री. जयंत डेहनकर, शिवसेना के अमरावती विधानसभा संगठक श्री. नरेंद्र केवले, भूतपूर्व संसद सदस्य श्री. अनंत गुढे, गायत्री नर्सरी के स्वामी श्री. कांतीकुमार चौधरी, दैनिक हिन्दुस्थान के श्री. उल्हास मराठे, रंगोली पर्ल हॉटेल के स्वामी श्री. नितीन देशमुख के साथ विभिन्न मान्यवरों को राखी बांधी गई।
वर्धा : यहां के जनप्रतिनिधी एवं पत्रकारों को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से राखी बांधी गई। उस समय भाजपा विधायक श्री. पंकज भोयर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री. अतुल शेंडे, बजरंग दल के अनिल कावळे, गोरक्षा समिति के श्री. पवन गाहत्रे, शिवमंदिर उत्सव समिति, बोरगांव के अध्यक्ष श्री. चंद्रदेव यादव, व्यावसायिक ललित गांधी, दैनिक पुण्यनगरी के जिला प्रतिनिधी रमेश निमजे, दैनिक भास्कर के चंद्रप्रकाश दुबे, दैनिक जनसंग्राम के नीरज त्रिपाठी, दैनिक लोकमत के श्री. अभिनव खोपडे एवं देशोन्नती, लोकमत समाचार इत्यादि समाचारपत्रिकाओं के प्रतिनिधियों को राखी बांधी गई।
श्री. जयंत डेहनकर का सनातन के कार्य के प्रति होनेवाला दृढ विश्वास !
सनातन संस्था के साधकों को मैं बहुत दिनों से पहचानता हूं। सनातन का कार्य अत्यंत प्रामाणिक एवं सत्य है। इस बात का हमें पता है कि, सनातन समाज को धर्मशिक्षण देने का कार्य करती है।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात