Menu Close

इंदौर (मध्यप्रदेश) में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा हिन्दुओं की मांगों को लेकर आंदोलन !

भाजप के राज्य में हिन्दुओं को उनकी मांगों के लिए आंदोलन क्यों करना पडता है ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात

इंदौर : यहां के प्रशासन ने बंगाली कॉलनी में रहनेवाले हिन्दुओं की प्रमुख मांगों की उपेक्षा करने के कारण हाल ही में सर्व हिन्दू कल्याण एवं उत्थान समिति की ओर से धरना आंदोलन किया गया।

हिन्दुओं के धर्मस्थल के लिए संरक्षक दीवार का निर्माणकार्य करना, विद्यालय के लिए ५ एकड भूमि को नापना, स्थानिक प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना एवं मलनि:सारण की योजना बनाना आदि मांगें की गई हैं ! ‘यदि इन मांगों की पूर्ति नही की गई, तो आमरण अनशन करेंगे’ ऐसा घोषित किया गया है !’

इस अवसर पर हिन्दू कल्याण एवं उत्थान समिति के अध्यक्ष श्री. विनोद मिश्रा, श्री. उमेश आनंद, भारत रक्षा मंच के अधिवक्ता श्री.देवेंद्र पेंडसे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. योगेश वनमारे, हिन्दू महासभा के श्री. जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं श्री शिवप्रतिष्ठान, हिन्दुस्थान एवं शिवसेना के प्रतिनिधि साथ ही ३०० धर्माभिमानी उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *