Menu Close

जळगांव : सनातन संस्था पर बंदी लगाने की मांग के विरोध में हिन्दुत्वनिष्ठों का मोर्चा

‘आम्ही सारे सनातन सनातन…आम्ही सारे सनातन सनातन…’ ऐसा जयघोष किया जा रहा था !!!

‘आम्ही सारे सनातन सनातन…आम्ही सारे सनातन सनातन…’

जळगांव : १ सितम्बर को यहां ‘सनातन संस्था पर की जा रही बंदी की मांग एवं हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की की जा रही अपकीर्ति’ के विरोध में हिन्दुत्वनिष्ठों ने एक भव्य मोर्चा आयोजित किया था। उसमें ३०० से भी अधिक धर्मप्रेमी एवं हिन्दुत्वनिष्ठ संगठित हुए थे। ‘आम्ही सारे सनातन सनातन…आम्ही सारे सनातन सनातन…’, ‘बंद करें, बंद करें, सनातन को अपकीर्त करना बंद करें !’ ऐसी घोषणाएं देते हुए सडक पर उतर आए थे ! हिन्दुत्वनिष्ठों ने सनातन पर की जा रही बंदी की मांग पर तीव्र विरोध प्रदर्शित किया !

पत्री हनुमान मंदिर के श्री हनुमान के पूजन से मोर्चा प्रारंभ हुआ। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने समाप्त होकर यह मोर्चा सभा में रूपांतरित हुआ। उस समय मान्यवरों ने मोर्चे को संबोधित किया। अंत में समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से जिलाधिकारी श्री. कुलकर्णी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। मोर्चा का ‘फेसबुक’ के माध्यम से भी सीधा प्रक्षेपण किया गया था। उसका ५० सहस्त्रों से भी अधिक धर्माभिमानियों ने लाभ ऊठाया !

दो दिन पूर्व इस मोर्चा का प्रसार करने हेतु ‘देश का युवा सनातन के साथ’ इस विषय पर एक वीडिओ फेसबुक पर प्रसारित किया गया था। उसका भी लाभ ४५000 से भी अधिक लोगों ने ऊठाया !

  • सनातन संस्था आध्यात्मिक दृष्टि से हिन्दू धर्म को दिशा देने का कार्य करती है। इस संस्था ने राष्ट्र एवं धर्मसेवा की है। ऐसी सनातन संस्था पर की जा रही बंदी की मांग का मैं विरोध एवं निषेध करता हूं ! – ह.भ.प. देवदत्त मोरदे महाराज, जळगांव
  • हिन्दुओं पर होनेवाला अन्याय दूर होना ही चाहिए। उसके लिए सभी हिन्दुओं को संगठित होना आवश्यक है। अन्यथा पुरोगामियों के बल पर अन्य धर्मीय हम पर अन्याय करते ही रहेंगे ! हिन्दू धर्म बलशाली करने की आवश्यकता है ! – ह.भ.प. नाना कुलकर्णी महाराज, प्रिंप्राळा, जळगांव

सनातन को मेरा पूरा समर्थन है ! – विधायक श्री. सुरेश भोळे, भाजपा

किसी संस्था की एक व्यक्ति अपराधी हुई, तो पूरी संस्था को ही दोषी ठहरना अनुचित है ! मैं इस मोर्चा में विधायक के रूप में नहीं, तो एक ‘हिन्दू’ के रूप में सम्मिलित हुआ हूं ! भारत एक हिन्दू राष्ट्र था, है और रहेगा ! सनातन को पूरी तरह से मेरा समर्थन है !

सूर्यरूपी ‘सनातन’ पर कोई भी बंदी नहीं लगा सकता ! – ह.भ.प. मुकेश महाराज पारगांवकर, अखिल भारतीय वारकरी मंडळ जिलाध्यक्ष

जिस प्रकार सूर्य सूर्योदय के समय भगवा होता है एवं सूर्यास्त के समय भी भगवा होता है, उसी प्रकार सनातन संस्था का कार्य सूर्य के समान तेजस्वी है। सनातन पर बंदी आ ही नहीं सकती !

पूरे देश के हिन्दूत्वनिष्ठ संगठनों का सनातन को मिलता हुआ समर्थन देखा तो सभी सनातनद्वेषियों को करारा तमाचा मिलेगा ! – श्री. प्रशांत जुवेकर, हिन्दू जनजागृति समिति

हिन्दुत्व का कार्य करनेवालों को अनेक आपत्तियों का सामना करना पडता है। प्रसारमाध्यम कोई भी प्रमाण न होते हुए भी सनातन संस्था पर बंदी लगाने की मांग कर रहे हैं ! किंतु सनातन संस्था अकेली नहीं है। सनातन संस्था को केवल जळगांव समान एक जिले से ३५ से अधिक संगठनों की समर्थन प्राप्त हुआ है। पूरे देश से मिल रहा हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का समर्थन देखा तो सनातनद्वेषियों को निश्चित रूप से करारा तमाचा ही मिलेगा !

शिवसेना कल भी सनातन के साथ थी, आज भी है एवं भविष्य में भी रहेगी ! – श्री. गजानन मालपुरे, ग्राहक सुरक्षा मंच जिलाध्यक्ष, शिवसेना

सनातन पर की जा रही बंदी की मांग कोई नई बात नहीं है ! इससे पूर्व की सरकार ने भी यह मांग की थी; किंतु उसमें वो असफल सिद्ध हुई ! शिवसेना कल भी सनातन के साथ थी, आज भी है एवं भविष्य में भी रहेगी ! श्री. उद्धव ठाकरेंजी ने भी सनातन को पूरा समर्थन प्रदर्शित किया है !

वैध मार्ग से कार्य करनेवाले हिन्दुत्वनिष्ठों पर ध्यान रखनेवाली पुलिस !

मोर्चा के समय साधारण वेश परिधान कर पुलिसकर्मिं सम्मिलित हुए थे। वे सभी उपस्थितों का चित्रीकरण एवं छायाचित्र ले रहे थे। मोर्चा समाप्त होने के एक घंटे पश्चात भी साधारण वेश परिधान किये हुए पुलिस सनातन के सेवाकेंद्र में आकर चित्रीकरण कर रहे थे ! (आतंकवादी तथा देश में आतंक मचानेवाले नक्सलवादियों पर ध्यान रखने के लिए यदि पुलिस यही समय व्यय करते, तो अभीतक उन आतंकवादियों तक पहुंच पाते ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

सम्मिलित संगठन, संप्रदाय, राजनितिक दल

हिन्दू विधीज्ञ परिषद, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान, शिवसेना, बजरंग दल, वारकरी संप्रदाय, भाजपा आध्यात्मिक अघाडी, रणरागिणी शाखा, जय माता दी ग्रुप, गोसेवा परिवार, स्वराज्य निर्माण सेना, शिवगंध ढोल पथक, करणी सेना, अखिल भारतीय वारकरी मंडल, पुरोहित संघ, परशुराम सेवा समिति, शिवतांडव प्रतिष्ठान, संत श्री गजानन महाराज भक्त मंडल, हिन्दू जनजागृति समिति, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, जय लेवा ग्रुप (भुसावळ), जय श्रीराम आदि

सम्मिलित मान्यवर

विधायक श्री. सुरेश भोळे, श्री. गजानन मालपुरे, ह.भ.प. मुकेश महाराज पारगांवकर, अधिवक्ता श्री. दिपक वाघ, श्री. आकाश फडे, श्री. समाधान पाटिल, ह.भ.प. देवदत्त मोरदे महाराज, श्रीमती क्षिप्रा जुवेकर, श्री. विशाल जगदाळे, श्री. राज नागदेव, श्री. रोहित महाले, श्री. परेश शिनकर, श्री. महेंद्रसिंह पाटिल, श्री. यश केंग्राणी, श्री. भूषण मुळे, श्री. सागर कापुरे, श्री. नितीन चौधरी, श्री. घन:श्याम तेली, श्री. ललित सोनवणे, श्री. प्रशांत जुवेकर, श्री. दत्तात्रेय वाघुळदे आदि

मोर्चे के अग्रभाग में होनेवाला लक्ष्यवेधी सजीव दृश्य !

मोर्चे के अग्रभाग में रहा सजीव दृश्य !

‘नक्सलवादी, प्रशासन एवं चोरों की युती है एवं वे खुले आम घूम रहे हैं, किंतु हिन्दुत्व का कार्य करनेवाले हिन्दूत्वनिष्ठों को, साधकों को कारागृह में वर्षों तक बंदी बनना पडता है !’ ऐसा संदेश देनेवाला सजीव दृश्य मोर्चे के अग्रभाग में किया गया था ! इस दृश्य ने अनेक व्यक्तियों का, पत्रकारों का, छायाचित्रकारों का ध्यान आकर्षित किया था !

क्षणिकाएं

  • मोर्चे में बच्चें एवं वयस्क लोग भी अधिक संख्या में सम्मिलित हुए थे !
  • जळगांव तहसिल के आवार, डिकसाई जैसे ग्रामीण क्षेत्रों से हिन्दुत्वनिष्ठ ट्रॅक्टर से आकर मोर्चे में सम्मिलित हुए थे ! उसमें विशेष रूप से युवतियां एवं महिलाएं अधिक संख्या में सम्मिलित थी !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *