कासगंज : भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर जहां देश भर में उत्सव मनाया जा रहा था, वहीं कासगंज में तनाव था ! मामला है यादव समाजद्वारा निकालने जानेवाली श्रीकृष्ण जन्मोत्सव शोभायात्रा ! पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी। इसके बाद भी आयोजक शोभायात्रा निकालने पर अडे हुए हैं। इसी कारण तनाव की स्थिति बन रही है। कासगंज शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस-प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
दावा : तीन डोला निकालने की मौखिक अनुमति
आयोजकों का दावा है कि शोभायात्रा में तीन डोला निकालने के जिलाधिकारी आरपी सिंह ने मौखिक रूप से सहमति दी है। सत्तार बैंडवाली गली स्थित बांके बिहारी मंदिर से मोहल्ला जयजयराम होती हुई सोरों गेट शीतला मंदिर पर समाप्त करने पर सहमति हुई है। इसके विपरीत पुलिस का कहना है कि शोभाय़ात्रा निकलने की अनुमति नहीं दी गई है !
यादव समाजद्वारा निकाली जानेवाली श्रीकृष्ण जन्मोत्सव शोभायात्रा की कोई लिखित अनुमति नहीं मिली। आयोजकों ने पुलिस से कहा कि जिलाधिकारी ने मौखिक अनुमति दे दी है। पुलिस की नजर में मौखिक अनुमति का कोई मतलब नहीं है। इसके चलते पुलिस के सामने भी असमंजस की स्थिति है। फिलहाल पुलिस ने शोत्रायात्रा रोकने के लिए शहर में बड़ी संख्या में पुलिसवाले तैनात कर दिए। पुलिस ने आयोजकों में से ११ लोगों को पाबंद कर दिया है। अगर कोई गड़बड़ी हुई तो उन्हें पांच-पांच लाख रुपये की जमानत देनी होगी। उधर, आयोजक शोभायात्रा की जोरदार तैयारी कर रहे हैं।
स्त्रोत : पत्रिका