Menu Close

महाराष्ट्र : नासिक एवं यवतमाळ में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति के संयुक्त तत्वावधान में रक्षाबंधन !

सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘रक्षाबंधन’ !

यवतमाळ : जिले में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से भाजप के केंद्रीय मंत्री मा.हंसराज अहिर, ठाणेदार, तहसीलदार, संपादक, दैनिक जिला प्रतिनिधि, पत्रकार, हितचिंतक तथा हिन्दुत्वनिष्ठ ऐसे २६ लोगों को राखी बांधी गई।

दैनिक तरुण भारत के जिला प्रतिनिधि श्री.अनिरुद्ध पांडे को राखी बांधती हुई सनातन संस्था की श्रीमती सिंधू देऊळकर
दैनिक सामना के जिला प्रतिनिधि श्री.गणेश बयस को राखी बांधती हुई सनातन संस्था की श्रीमती सिंधू देऊळकर

हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा सनातन को समर्थन दर्शानेवाली प्रतिक्रियाएं

१. दैनिक लोकदूत के संपादक श्री.संजय अकोलकर ने सनातन संस्था की श्रीमती सिंधू देऊळकर से कहा कि ताई, आपको कोई अडचन आए तो हमें बताएं। हम सदैव आपके समर्थन में हैं !

२. दैनिक सामना के जिला प्रतिनिधि श्री.गणेश बयस ने कहा कि सनातन संस्था पर प्रतिबंध नही लगेगा; क्योंकि सनातन संस्था के सभी साधक निर्दोष मुक्त होंगे !

३.अगस्त माह आने पर सनातनविरोधी संगठनों को जाग आती है ! तरुण भारत के जिला प्रतिनिधि श्री.अनिरुद्ध पांडे ने प्रतिक्रिया देते हुए ऐसा कहा।

नासिक

नासिक के सांसद श्री. हेमंत गोडसे को राखी बांधते समय

नासिक : यहां के सांसद श्री. हेमंत गोडसे, सिन्नर के विधायक श्री. वाजे, पाथर्डी फाटा गणेश मंडल के उपाध्यक्ष श्री. शिवाजी पवार एवं कोपरगाव के हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. चेतन खुमानी, श्री. रमेश वाघ, श्री. दिलीप दारुलकर साथ ही नासिक के लोकमत एवं महाराष्ट्र टाईम्स के संपादक एवं लोकसत्ता, देशदूत इन समाचारपत्रों के पत्रकारों को हिन्दू जनजागृति की ओर से राखी बांधी गई।

सिन्नर (नासिक) के विधायक श्री. वाजे को राखी बांधते समय

इस अवसर पर ’रक्षाबंधन का उपक्रम अच्छा हुआ’, ऐसी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *