Menu Close

तिरुपति बालाजी मंदिर की सुरक्षा भगवान भरोसे, आतंकी हमले की आशंका !

फाल्गुन कृष्ण ५, कलियुग वर्ष ५११४


हैदराबाद। हैदराबाद के दिलसुख नगर में बम धमाके को एक सप्ताह ही हुए हैं, लेकिन विश्व प्रसिद्ध तिरुपति के तिरुमला बालाजी मंदिर की सुरक्षा में कई खामिया नजर आ रही है। केंद्रीय गुप्तचर विभाग द्वारा तिरुमला मंदिर को आतंकी खतरा होने की चेतावनी कई बार दिये जाने के बावजूद यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किये गए हैं। 

 तिरुमला के मुख्य मंदिर और तिरुमला के चारों ओर दो स्तरीय कवच निर्मित करने की सिफारिश पर अमल के लिए तिरुमला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने अब तक भी कोई कदम न उठाएं हैं। इससे भक्तों भारी नाराजगी है। कुछ दिन पहले जब पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी तिरुमला के दौरे पर थे, तब उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि तिरुमला पहुंचने के लिए सड़क व पैदल मार्ग के अलावा अन्य विकल्प के लिए ठोस उपाय किये जाने चाहिए।

तिरुमला के मुख्य मंदिर को मिलाकर दस द्वारों के साथ इनर कारीडोर निर्मित करने की सिफारिशों पर अब तक अमल में नहीं किया गया है। मंदिर की पश्चिमी सड़क की तरफ ही सुरक्षा दीवार बनाई गई, लेकिन उतर और दक्षिणी कारीडोर के लिए अब तक सिर्फ निविदा जारी हुई है। तिरुमला में प्रवेश के लिए उपयोग में आनेवाले जीएनसी मार्ग, घाट मार्ग, सड़क मार्ग, कार्वेटी मंडपम और शिलातोरनाम की सड़क को घेरकर मध्य में छह द्वार लगाकर आउटर कारीडोर का निर्माण होना बाकी है। वेंकया नायडू की अध्यक्षता में गठित गृह मंत्रालय की आंतरिक सुरक्षा मामलों की कमिटी ने नवंबर में तिरुमला का दौरा किया था, तब ये सिफारिश की थी कि मंदिर पहुंचने के लिए जो तीन मुख्य मार्ग है, उन्हें छोड़कर बाकी मार्ग बंद कर दिए जाए।

स्त्रोत दैनिक भास्कर .कोम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *