हिन्दू जनजागृति समिति के समन्वयकोद्वारा आवाहन करने के पश्चात वहां उपस्थित २०० लोगों ने दिया हस्ताक्षर अभियान को उत्स्फूर्त प्रतिसाद !
आवाहन को त्वरित प्रतिसाद देनेवाले लोगों का अभिनंदन – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात
अमरावती : ३० अगस्त को यहां के दर्यापुर तहसिल में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया। इस आंदोलन में हिन्दू जनजागृति समिति के अमरावती जिला समन्वयक श्री. नीलेश टवलारे ने कहा कि, हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों पर प्रतिबंध लगाना एक प्रकार से हिन्दू धर्म पर प्रतिबंध लगाने समान ही है ! इसलिए इस षडयंत्र को हर व्यक्तिद्वारा भारी मात्रा में विरोध किया जाना चाहिए। ऐसा कहते ही आंदोलन स्थल पर लगभग २०० लोग जमा हुए। उन सभी ने आंदोलन के विषयों को जानकर सभी मांगो पर स्वयं आगे आकर हस्ताक्षर किए ! आंदोलन का सूत्रसंचालन धर्मप्रेमी श्री. संदीप राजगुरे ने किया।
श्री. नीलेश टवलारे ने आगे कहा कि, हिन्दुत्वनिष्ठों को बंदी बनाए गए सभी प्रकरणो में पुलिस का आचरण संदेहजनक एवं हिन्दुत्वनिष्ठों पर दबावतंत्र का उपयोग करनेवाला है ! अतः इस प्रकरण में संबंधित पुलिसकर्मियों की कड़ी जांच कर उन पर ही कठोर कार्रवाई करनी चाहिए एवं निरपराध हिन्दुत्वनिष्ठों को मुक्त करना चाहिए !
आंदोलन में की गई मांगें . . .
१. केवल असम के बांग्लादेशी घुसपैठियों को ही नहीं, अपितु पूरे देश के बांग्लादेशी मुसलमानों को देश बाहर करें !
२. ‘इको फ्रेंडली’ मूर्ति के नाम पर राष्ट्रीय हरित लवादद्वारा घोषित कागज के लुगदे से सिद्ध प्रदूषणकारी श्री गणेशमूर्तियों को शासन प्रोत्साहित न करें !
क्षणिकाएं
१. धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाले धर्माभिमानियों ने आंदोलन का आयोजन किया था !
२. दुकान के स्वामी श्री. गणोरकर ने आंदोलन के लिए बिजली की व्यवस्था नि:शुल्क उपलब्ध कराई !
३.भूतपूर्व नगरसेवक श्री. प्रदीप मलीये ने कहा कि,’ यह सारा सनातन के विरोध में रचाया गया षड़यंत्र है !’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात