सनातन पर बंदी लगाने के विरोध में, मैं सरकार को लिखित रूप में कहूंगा ! – संसद सदस्य श्री. गजानन किर्तीकर, शिवसेना
मुंबई : सनातन संस्था के धर्मप्रचारक श्री. अभय वर्तक, हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता श्री. नरेंद्र सुर्वे एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने शिवसेना के संसद सदस्य श्री. गजानन किर्तीकर से भेंट ली। उस समय उन्होंने ऐसा आश्वासन दिया कि, ‘मैं सनातन के संभाव्य बंदी के विरोध में सरकार को लिखित रूप में कहूंगा !’
महाराष्ट्र में तथाकथित आधुनिक विचारसरणी के एवं कांग्रेस दल से निगडित अनेक लोगों ने सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति पर बंदी लगाने की मांग की है। सनातन के बंदी के प्रस्ताव को शिवसेना विरोध करें एवं सनातन को सहकार्य करें, इसलिए मुंबई के शिवसेना संसद सदस्य श्री. गजानन किर्तीकर से भेंट कर उन्हें ज्ञापन प्रस्तुत किया। उस समय सनातन संस्था को आधुनिक विचारसरणीवालों की हत्या प्रकरणों में गूंथने का षडयंत्र रचाया जा रहा है। इसकी जानकारी भी उन्हें दी गई। उन्होंने पूरा विषय सविस्तर रूप से सुना।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
सनातन संस्था पर बंदी न आएं, इसलिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजूंगा ! – विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर
कोल्हापुर : सनातन पर आनेवाली संभाव्य बंदी की मांग का विरोध करने हेतु १ सितंबर को हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था की ओर से शिवसेना विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
उस समय विधायक श्री. क्षीरसागर ने कहा कि, ‘सनातन संस्था पर कोई भी बंदी नहीं लगा सकता। सनातन संस्था पर बंदी न आएं, इसलिए मैं मुख्यमंत्री श्री. देवेंद्र फडणवीस को पत्र भेजूंगा !’
उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के जिला समन्वयक श्री. किरण दुसे, श्री. मधुकर नाझरे, श्री. आदित्य शास्त्री एवं सनातन की श्रीमती अंजली कोटगी उपस्थित थी।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात