नई देहली : केरल में एनआइए की एक न्यायालय ने राज्य के छह युवकों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप तय किए हैं ! यह छह युवक कथित रूप से खूंखार आथंकी संगठन आइएसआइएस के आतंकी हैं। मंगलवार को देहली में जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि ये युवक दक्षिण भारत में आइएसआइएस की आतंकी गतिविधियों को फैलाने का प्रयास कर रहे थे।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने इस बारे में एक अक्टूबर २०१६ को स्वयं संज्ञान लेकर केस दर्ज किया था। इन युवकों ने सोशल मीडिया में आइएसआइएस का आतंकी माड्यूल ‘अंसारूल खलीफा–केएल’ नाम से एक ग्रुप भी बनाया था। यह समूह प्रसिद्ध लोगों (जिनमें जज, पुलिस अफसर, नेता, विदेशी नागरिक व बुद्धिजीवी शामिल हैं) को निशाना बनाने की साजिश रची थी !
गौरतलब है कि इनका उद्देश आइएसआइएस के उद्देश्यों को केरल और तमिलनाडु में अंजाम देने का था ! एनआइए ने दो अक्तूबर, २०१६ को इन छह लोगों को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने मनसीद महमूद, स्वालिह मोहम्मद, राशिद अली, रामशाद एनके, साफ्वन और जासिम एनके के खिलाफ आरोप तय किए हैं।
स्रोत : जागरण