Menu Close

प्रदूषणकारी कागज के लुगदे से बनी श्रीगणेशमूर्ति का विक्रय करनेवालों पर कार्रवाई करें ! – हिन्दू जनजागृति समिति

हिन्दू जनजागृति समिति का ‘आदर्श गणेशोत्सव अभियान !’

  • पुणे में पत्रकार परिषद

  • कृत्रिम कुंड , मूर्तिदान एवं अमोनियम बाइकार्बोनेट का उपयोग आदि उपकम्रों का विरोध

पुणे : ४ सितंबर को आयोजित पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मिलिंद धर्माधिकारी ने कहा कि ‘राष्ट्रीय हरित लवाद’ ने ऐसा निर्णय दिया है कि, ‘कागज के लुगदे से बनाई गई मूर्ति को प्रोत्साहन नही देना चाहिए !’ फिर भी नगर में कागज के लुगदे से बनाई गई श्रीगणेश मूर्तियों का नि:स्संकोच रुप से विक्रय हो रहा है ! अहवाल के अनुसार कागज के लुगदे से बनी श्रीगणेश मूर्तियों के कारण भारी मात्रा में प्रदूषण होता है। उन्होंने कागज के लुगदे से बनाई गई श्रीगणेश मूर्तियों के बिक्रेताओं पर कार्रवाई करने की मांग की है !

बाईं ओर से सर्वश्री विकास भिसे, विजय गावडे, अधिवक्ता नीलेश निढाळकर, मिलिंद धर्माधिकारी, चंद्रशेखर तांदळे एवं मयुरेश अरगडे

इस अवसर पर सनातन संस्था के श्री. चंद्रशेखर तांदळे, प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ता श्री. नीलेश निढाळकर, अखिल भारतीय ब्राम्हण महासंघ के श्री. मयुरेश अरगडे, अमरज्योत मित्रमंडल के श्री. विजय गावडे एवं पर्यावरण अभ्यासक श्री. विकास भिसे उपस्थित थे।

समिति की ओर से एक गश्त पथक की भी नियुक्ति की जाएगी। कागज के लुगदे से बनाई गई श्रीगणेश मूर्तियों का विक्रय होता दिखाई देने पर यह पथक पुलिस को सूचित करेगा। श्री गणेशमूर्तियों का कृत्रिम कुंड में विसर्जन एवं अमोनियम बाइकार्बोनेट का उपयोग आदि अशास्त्रीय पर्यायों को भी समिति का विरोध है। इस संदर्भ में समिति समाज में जागृति करेगी !

श्री. धर्माधिकारी ने स्पष्ट रुपसे कहा कि,

ऐसा देखा गया है कि, श्री गणेशमूर्तियों के अनेक बिक्रेता श्री गणेश चतुर्थी को अपने वितरण कक्ष में भग्न हुई श्रीगणेशमूर्तियों को वैसी ही छोड कर चले जाते हैंं ! इससे श्री गणेशमूतिर्यों का अनादर होता है। ऐसा न हो, इस हेतु समिति की ओर से आयुक्त को ज्ञापन दिया जा रहा है। साथ ही गणेशोत्सव आदर्श रुप से मनाने एवं अनुचित घटनाओं को रोक लगाने के लिए व्यापक स्तर पर ‘आदर्श गणेशोत्सव अभियान’ भी चलाया जाएगा।

अमोनियम बाइकार्बोनेट से प्रदूषण बढता है ! – श्री. विकास भिसे, पर्यावरण अभ्यासक

पिछले ३ वर्षो से पुणे महापालिका प्रशासन ने श्री गणेशमूर्ति के विसर्जन हेतु अमोनियम बाइकार्बोनेट का उपयोग करने का आवाहन कर एक अयोग्य एवं धर्म विरोधी प्रथा आरंभ करने का प्रयास किया है ! अमोनियम बाइकार्बोनेट में प्लास्टर ऑफ पैरिस की श्री गणेशमूर्ति विसर्जित करने के पश्चात अमोनियम सल्फेट खाद तयार होता है। उसमे आम्ल गुणधर्म होता है। इससे नाइट्रेट नामक प्रदूषक बढता है। एक ओर सेंद्रीय खत प्रयुक्त करने का आवाहन तो दूसरी ओर अमोनियम बाइकार्बोनेट के माध्यम से रासायनिक खत का प्रसार करने की बात, अनाकलनीय है ! इस के पीछे कुछ छिपा उद्देश्य एवं स्वार्थ होने का संदेह होता है !

प्लास्टर ऑफ पैरिस की श्री गणेशमूर्तियों से जलप्रदूषण होता है, ऐसा प्रचार करना भी अनुचित है ! जिप्सम से प्लास्टर ऑफ पैरिस बनाया जाता है। जिप्सम पर्यावरण के लिए कभी विनाशक नही है। जिप्सम से जलशुद्धिकरण की प्रक्रिया होती है !

पत्रकार परिषद का ‘फेसबुक’द्वारा सीधा प्रक्षेपण

इस पत्रकार परिषद का ‘फेसबुक’द्वारा सीधा प्रक्षेपण किया गया। इस माध्यम से कुल ११ सहस्त्र ४०० से भी अधिक लोगों तक यह विषय पहुंचा ! १ सहस ८०० से भी अधिक लोगोंने ने पत्रकार परिषद को ‘ऑनलाइन’ देखा एवं २०० लोगों ने उसे ’शेयर’ किया !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *