Menu Close

पाक सेना प्रमुख बाजवा ने फिर छेडा कश्मीर राग : कहा, ‘सरहद पर बहे खून का बदला लेंगे !’

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि सेना ने साल १९६५ और १९७१ की जंग से बहुत कुछ सीखा है। आज परमाणु हथियारों के विकसित होने से हमारी सुरक्षा अभेद्य है !

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भारत के खिलाफ तल्ख टिप्पणी की है। गुरूवार को पाकिस्तान डिफेन्स डे सेरमनी को संबोधित करते हुए बाजवा ने कहा, “जो भी ‘शैतान आंखे’ उनके देश की ओर देखेंगी उसे करारा जवाब दिया जाएगा !”

पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री इमरान खान की मौजूदगी में बाजवा ने कहा, ‘सीमा पर बहे खून का हम बदला लेंगे !’ बाजवा ने कहा, ‘हमारी सशस्त्र सेनाओं ने देश की सेवा करते हुए बहुत कुछ सीखा है। हम पर डर और आतंक का साया है। हमारे घर, स्कूल, पूजा घर और राष्ट्रीय इमारतों पर हमले किए गए !’

बाजवा ने कहा, ‘हमारे टुकडे करने की कोशिश की गई परंतु मैं पाकिस्तान के सभी नागरिकों और इस देश की रक्षा कर रहे सैनिकों की प्रशंसा करूंगा कि वे ऐसे लोगों के खिलाफ एकजुट हो कर खडे रहे !’

बाजवा ने कहा, ‘सेना ने १९६५ और १९७१ की जंग से बहुत कुछ सीखा है। आज परमाणु हथियारों के विकसित होने से हमारी सुरक्षा अभेद्य है !’ उन्होंने कहा कि हमारे देश और लोगों ने आंतकवाद की बड़ी कीमत चुकाई है। आतंकवाद की वजह से देश में सत्तर हजार से ज्यादा लोग मारे गए। मानवीय नुकसानों के साथ-साथ आर्थिक नुकसान होता है इसके साथ ही राष्ट्रीय खजाने पर बोझ बढ़ता है !

खान ने कश्मीर का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘भारत के कब्जेवाले कश्मीर के लोगों की प्रशंसा करता हूं जो उनके जुर्मों के आगे डटकर खडे हैं !’

स्त्रोत : न्यूज 18

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *