मोर्चे में ५५० से भी अधिक हिन्दुत्वनिष्ठों की उपस्थिति
हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन सनातन पर प्रतिबंध लगाने के कुटील षड्यंत्र को तोड़ डालने के लिए सीना तान कर खड़े रहेंगे ! – वारकरी संप्रदाय की चेतावनी
चिपळूण (जिला रत्नागिरी, महाराष्ट्र) : सनातन संस्था निरपेक्ष भाव से हिन्दू धर्म एवं संस्कृति का प्रसार कर हिन्दू धर्मियों में वास्तविक रूप से जागृति लाकर हिन्दुआें में राष्ट्रप्रेम बढा रही है ! कथित आधुनिकतावादी और धर्मनिरपेक्षतावादी लोग ऐसे राष्ट्र एवं धर्मप्रेमी सनातन को अपकीर्त कर सनातन पर प्रतिबंध लगाने का षड्यंत्र रच रहे हैं ! समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन अपना सीना तान कर सनातन पर प्रतिबंध लगाने के कुटील षड्यंत्र के विरोध में खड़े रहेंगे ! वारकरी संप्रदाय के
प्रमुखों ने ६ सितंबर को सनातन पर संभावित प्रतिबंध के विरोध में आयोजित निषेध मोर्चे में ऐसी चेतावनी दी !
हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के कार्यकर्ताआें के विरोध में अन्वेेषण विभागोंद्वारा की जा रही अन्यायपूर्ण कार्रवाई एवं सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगाने की मांग के विरोध में चिपळूण में विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से निषेध मोर्चा संपन्न हुआ। इस मोर्चे में वारकरी संप्रदाय, विविध देवस्थानों के न्यासी, शिवसेना, मनसे, विश्व हिन्दू परिषद, योद्धा प्रतिष्ठान, चिपळूण तहसिल नाई संगठन, राजे सामाजिक प्रतिष्ठान, हिन्दू विधिज्ञ परिषद, हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था आदि संगठनों के
सदस्य उपस्थित थे।
सनातन पर संभावित प्रतिबंध को टालने के लिए हम इस प्रकार से भी प्रयत्न कर सकते है . . . .
सनातन पर संभावित प्रतिबंध के विरोध में स्थानीय स्वराज्य संस्थाआें के अर्थात ग्रामपंचायत, पंचायत समिति, नगर परिषद, जिला परिषद, देवस्थान, मंडल, विविध संगठन, संप्रदाय आदिद्वारा प्रस्ताव पारित कर शासन को भेज सकते हैं, साथ ही व्यक्तिगत स्तर पर शासन को पोस्टकार्ड भी भेज सकते हैं !
विशेष : निषेध मोर्चा जब भोगाळे में आया, तब वर्षा आरंभ हुई; परंतु सभी धर्मप्रेमी दृढनिश्चय के साथ मोर्चे में आगे चलते रहे !
निषेध मोर्चे में सहभागी संत, विविध संगठन एवं मान्यवर
फुरुस के ह.भ.प. शांतराम महाराज नवेले, सोनगाव के ह.भ.प. नारायण महाराज पवार, सनातन के ७९वें संत पू. श्रीकृष्ण आगवेकर, शिवसेना नगरप्रमुख श्री. राजेश देवळेकर, पार्षद श्री. शशिकांत मोदी, पार्षद श्री. भगवान बुरटे, तहसिल सचिव श्री. दिलीप चव्हाण, युवासेना के श्री. विकी नरळकर, शिवसेना विभागप्रमुख श्री. संजय रेडीज, सोनगाव की ग्राम समिति के अध्यक्ष श्री. सुभाष कदम एवं उपसरपंच श्री. नितीन खेराडे, ग्राहक संरक्षण सेना के तहसिलप्रमुख श्री. दीपक महाडिक, मनसे के श्री. नाना चाळके, चिपळूण तहसिल नाई संगठन के श्री. शंकर चव्हाण, राजे सामाजिक प्रतिष्ठान के श्री. प्रशांत पोतदार, योद्धा प्रतिष्ठान के श्री. महेंद्र साळुंखे, फुरुस के ग्रामदेवस्थान के अध्यक्ष श्री. शांताराम कदम, धामधवणे ग्रामदेवस्थान के श्री. सुरेश लाड, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. देवव्रत तांबे, रावळगाव के सरपंच श्री. सुरेश जाधव, उधळे के ह.भ.प. चंद्रकांत पंडम, ह.भ.प. अनंतराव घोलप, नांदगाव के ह.भ.प. दत्ताराम मुंढेकर, पेढे के सरपंच श्री. प्रवीण पाकळे, काडवली के श्री. वसंत रामाणे, चिपळूण के धर्मप्रेमी श्री. अरुण डाकवे, रत्नागिरी के धर्मप्रेमी सर्वश्री गणेश गायकवाड, अभिजीत गिरकर, सुशील कदम, साखर के श्री. गणेश उतेकर, जालगाव के शिवसेना विभागप्रमुख श्री. मंगेश पवार, सनातन संस्था के सर्वश्री केशव अष्टेकर, ज्ञानदेव पाटिल, डॉ. हेमंत चाळके, श्रीमती पल्लवी लांजेकर, हिन्दू विधिज्ञ परिषद के अधिवक्ता श्रीमती श्रेया कदम, हिन्दू जनजागृति समिति के जिला समन्वयक श्री. विनोद गादीकर एवं श्री. संतोष घोरपडे
क्षणिकाएं
१. इस निषेध मोर्चे का प्रारंभ श्री स्वामी समर्थ मठ एवं छत्रपति संभाजी चौक के श्री साई मंदिर में पुष्पमाला एवं श्रीफल चढ़ा कर इस निषेध मोर्चे का प्रारंभ किया गया।
२. नगर परिषद परिसर के छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति को पार्षद श्री. भगवान बुरटे के हाथों पुष्पहार समर्पित किया गया।
३. इस मोर्चे का मार्कंडी-मंडी-मध्यवर्ती बसस्थानक मार्ग से पंचायत समिति के सामने समापन किया गया।
४. भगवान श्रीकृष्ण के श्लोक से इस निषेध मोर्चे का समापन किया गया।
५. तत्पश्चात सनातन पर संभावित प्रतिबंध के संदर्भ में मुख्यमंत्री के नाम से प्रांताधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
६. हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सुरेश शिंदे ने सूत्रसंचालन किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात