अकोला : सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगाने की की जा रही मांग एवं हिन्दुत्वनिष्ठों के विरोध में की जा रही अन्यायपूर्ण कार्रवाई के विरोध में यहां राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया। इस आंदोलन में सनातन संस्था, हिन्दू जनजागृति समितिसहित अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन एवं अधिवक्ताआें ने सहभाग लिया। इस आंदोलन में नक्सली समर्थकों का उल्लेख ‘विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता’ के रूप में करनेवालों की भी निंदा की गई !
इस अवसर पर,
- अधिवक्ता श्री. गणेश परियाल ने कहा, ‘‘इस आंदोलन के लिए मेरा संपूर्ण समर्थन है। सनातन संस्था के विरोध में जो षड्यंत्र चलाया जा रहा है, उसकी मैं खुली निंदा करता हूं ! इसके लिए किसी भी प्रकार के सहयोग देने की मेरी सिद्धता है !’’
- शिवसेना के पार्षद श्री. शशी चोपडे ने सनातन संस्था को अपना संपूर्ण समर्थन व्यक्त किया।
- नागरिकों ने भी ज्ञापन पर अपने हस्ताक्षर कर आंदोलन का, साथ ही संस्था का संपूर्ण समर्थन किया।
इस आंदोलन में धर्मप्रेमी सर्वश्री नागनाथ इंगळे, सौरभ शेंडे, शुभम् ताले, रवी, अश्रय इंगळे, प्रेमनाथ शर्मा, रवी सारटे, संतोष सरफ एवं अनंता गाडेकर आदि धर्माभिमानी सहभागी हुए।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात