Menu Close

सलमान खान पर हिन्दुओं की भावना भडकाने का आरोप, न्यायालय ने दिया केस दर्ज करने का आदेश

एेसे धर्मप्रेमी वकील ही हिन्दू धर्म की शक्ती है ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर हिन्दुओं की भावनाएं भडकाने का आरोप लगा है। बुधवार (१२ सितंबर) को बिहार में मुजफ्फरपुर न्यायालय ने सलमान समेत आठ कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। न्यायालय का यह आदेश एक वकील की शिकायत पर आया, जिसमें उसने सलमान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लवरात्रि’ के नाम पर आपत्ति जताई थी। वकील ने बॉलीवुड स्टार और उनके प्रोडक्शन पर आरोप लगाया था कि फिल्म के टाइटल (नाम) की वजह से हिन्दू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुईं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान के खिलाफ शिकायत सुधीर ओझा नाम के वकील ने दी थी। उनका कहना है कि हिन्दुओं के पवित्र त्यौहार नवरात्रि का नाम सलमान की फिल्म के लिए गलत तरीके से उपयोग किया गया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इस फिल्म में अश्लीलता और फूहडता परोसी गई है।

मुजफ्फरपुर में सब-डिविजनल ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट शैलेंद्र राय ने वकील की शिकायत पर सुनवाई करते हुए मीठापुर पुलिस थाने में मामले के सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि कलाकारों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा २९५, २९८, १५३, १५३ (बी) और १२० (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *