हिंदुओंकी धर्मभावनाओंको कुचलनेवाला कांग्रेस शासन !
पणजी (गोवा), २४ नवंबर (वृत्तसंस्था) – हिंदु धर्म एवं राष्ट्राभिमानी नागरिकोंद्वारा विरोध किए जानेपर भी हिंदु देवता एवं भारतमाताके नग्न चित्र निकालनेवाले हिंदुद्वेषी चित्रकार म.फि. हुसेनको श्रद्धांजली अर्पण करनेके लिए आंतर्राष्ट्रीय चलचित्र महोत्सवमें (आंचिम) हुसेनद्वारा बनाई गई ‘थ्रू द आयस ऑफ पेंटर’ लघुप्रदर्शनी दिखाई जानेवाली है ।
२७ नवंबरको दोपहरमें १२.३० बजे ‘आयनॉक्स स्क्रीन २’ सिनेमागृहमें यह १८ मिनटोंकी लघुप्रदर्शनी प्रदर्शित की जाएगी । पिछले वर्ष भी हिंदुओंद्वारा विरोध किए जानेपर भी यह लघुप्रदर्शनी प्रदर्शित की गई थी । (इससे यही दिखाई देता है कि पूरे विश्वमें हिंदुओंकी भावनाओंका कोई मूल्य नहीं है ! – संपादक) कल हिंदु जनजागृति समिति, मंदिर महासंघ एवं रणरागिणी शाखाके धर्माभिमानी संगठनोंद्वारा महोत्सव आयोजकोंसे एक निवेदनद्वारा मांग की गई है कि हुसेनको श्रद्धांजली अर्पण करनेका कार्यक्रम निरस्त करें ।
आयोजकोंने दावा किया है कि ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं है; परंतु प्रत्यक्षमें कार्यक्रम पत्रिकामें इस कार्यक्रमके विषयमें जानकारी दी गई है । हिंदुजनजागृति समितिद्वारा चेतावनी दी गई है कि आंचिम’में हुसेनको श्रद्धांजली अर्पण न करें । हुसेनके विरोधमें प्रविष्ट किए गए १ सहस्र २५० से अधिक परिवादोंपर सुनवाई पूरी न होनेपर भी शासनद्वारा उनका सम्मान हुआ है । साथ ही उन्हें मृत्युपूर्व अनेक बार सम्मानित करनेका प्रयास भी किया गया है । अब मृत्यु उपरांत भी उन्हें श्रद्धांजली अर्पण कर, हिंदुओंकी भावनाओंको आहतकर जलेपर नमक छिडकना जारी ही है ।
धर्माभिमानी हिंदु आगे दिए संपर्कपर निषेध अंकित कर रहे हैं ।
शंकर मोहन, संचालक, चलचित्र महोत्सव संचालनालय, दू.क्र. : २४३४२२२ फेक्स : २४३५२२२
ईमेल : [email protected]
स्रोत : Dainik Sanatan Prabhat