Menu Close

हिन्दू विधिज्ञ परिषद एवं हिन्दू जनजागृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में उत्तरप्रदेश में ‘अधिवक्ता संपर्क अभियान’ !

वाराणसी : राष्ट्र एवं धर्म हानी रोकने के लिए अधिवक्ता अपना कर्तव्य निभा सकते हैं। इस उद्देश्य से उत्तरप्रदेश में वाराणसी, चंदौली एवं गाजीपुर इन जिलों में हिन्दू विधीज्ञ परिषद के अधिवक्ता श्री. नीलेश सांगोलकर एवं हिन्दू जनजागृति समिति के वाराणसी समन्वयक श्री. राजन केशरी एवं श्री. नीलय पाठक ने अधिवक्ताओं से भेंट कर एक बैठक आयोजित करने का प्रयास किया।

१. वाराणसी न्यायालय के बाबा विश्वनाथ चेंबर के अधिवक्ता एवं नागरिक उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष श्री. अवनीश राय, साथ ही ‘इंडिया विथ विजडम’ के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री. कमलेश चंद्र त्रिपाठीद्वारा आयोजित बैठक में १३ अधिवक्ता सम्मिलित हुए थे। उस समय अधिवक्ता श्री. नीलेश सांगोलकर ने राष्ट्र एवं धर्म हानी रोकने लिए अधिवक्ता क्या कर सकते हैं, इसकी विस्तृत जानकारी दी। इस पर अधिवक्ता श्री. अवनीश राय ने अपने कार्य की जानकारी दी। श्री. राय ने सीतापुर जिले में प्रकाशित किए जानेवाले ‘यादव शक्ति’ नियतकालिक में देवताओं का अनादर करने के संदर्भ में अपराध प्रविष्ट किया गया उसकी जानकारी दी। उसमें गायत्री मंत्र का अश्लील अनुवाद प्रकाशित किया गया था ! अधिवक्ता श्री. सांगोलकरद्वारा प्रस्तुत किया गया विषय सुनने के पश्चात उपस्थित अधिवक्ताओं ने इस कार्य में सम्मिलित होने की इच्छा व्यक्त की !

Also Read – Hindu Vidhidnya Parishad : Association of advocates who support the cause of Dharma and the Hindu Activists who are selflessly working for Hindutva

२. वाराणसी न्यायालय के सेन्ट्रल बार असोसिएशन में बनारस बार असोसिएशन के भूतपूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता श्री. संजीवन यादवद्वारा आयोजित की गई बैठक में १९ अधिवक्ता सम्मिलित हुए थे। अधिवक्ता श्री. मदन मोहन यादव ने (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने अधिवक्ता श्री. यादव को ‘ग्रीन बॉय’ की उपाधी से सम्मानित किया है। उन्होंने स्वयं १ लक्ष वृक्ष बोएं हैं। उनके स्वयं के २ जंगल हैं !) हिन्दू विधीज्ञ परिषद एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की प्रशंसा की ! उन्होंने बताया कि, ‘‘यदि तुम्हारे कार्य में सम्मिलित हो जाऊंगा, तो मैं स्वयं को भाग्यवान समझूंगा !हिन्दुत्व का कार्य करना आज अत्यंत आवश्यक है !’’

३. चंदौली न्यायालय के अधिवक्ता श्री. चंद्रमौली उपाध्याय ने कहा कि, ‘‘आप आपके ध्येय में निश्चित ही सफल होंगे; क्योंकि संपूर्ण विश्व अध्यात्म की ओर जा रहा है और आप के पास वो है ! समाज के अनेक प्रश्नों के उत्तर तुम्हारे पास (अध्यात्म में ) हैं। अतः तुम निश्चित ही सफल होंगे ! अगली बार मैं भी ऐसे ही एक कार्यक्रम का आयोजन करूंगा !’’

४. सकलडीहा तहसिल के विख्यात अधिवक्ता एवं युवा जन मोर्चा के अध्यक्ष श्री. शैलेन्द्र पांडेय भ्रष्टाचार के विरोध में कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि, ‘‘जिस विषय पर सूचना अधिकार के अंतर्गत ज्ञापन प्रस्तुत करना होगा उस समय मैं आवश्यकतानुसार सहायता करूंगा एवं तुम्हारे कार्य में सम्मिलित भी रहूंगा !’’

५. गाजीपुर न्यायालय के अधिवक्ता श्री. अजय सिन्हा एवं अधिवक्ता श्री. शक्ति सिंह अपने कार्य में व्यस्त थे। अपितु उन्होंने अन्य अधिवक्ताओं से भेंट करवाई। साथ ही जिले के हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ताओं से संपर्क भी करवाया !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *