सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगाने की मांग एवं हिन्दुत्वनिष्ठों पर अनुचित कार्रवाई का निषेध !
२०१९ के चुनाव सामने हैं, ऐसे में हिन्दुओं को आतंकवादी सिद्ध करने की गंदी राजनीति न करें ! – वैद्य उदय धुरी, मुंबई प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति
नेरुळ : यहां रेल स्थानक के बाहर राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया। इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के मुंबई प्रवक्ता वैद्य उदय धुरी ने स्पष्ट रुप से ऐसा प्रतिपादित किया कि पुरोगामी एवं विरोधकों को देश के सभी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन आतंकवादी प्रतीत होते हैं ! यदि नक्सलवादियों को यही न्याय लगाने के लिए कहा गया, तो सबका मुंह बंद हो जाता है ! २०१९ के चुनाव सामने हैं, ऐसे में हिन्दुओं को आतंकवादी सिद्ध करने की गंदी राजनीति न करें ! बहुसंख्यक हिन्दू इसका सामना करने में सक्षम हैं !
उन्होंने आगे कहा कि, देश के विपक्षियों ने एवं विशेष कर प्रसारमाध्यमों ने सनातन संस्था एवं समविचारी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों पर प्रतिबंध लगाने हेतु एक दूसरे से मिलीभगत कर जो भी कुछ षड्यंत्र रचाया है, उसमें कभी सफलता नहीं मिलेगी, क्योंकि झूठ अधिक समय तक नहीं टिकता ! प्रसारमाध्यमों का झूठापन सामान्य जनता के समझ में आ चुका है एवं ऐसे इकतरफा झूठे प्रचार पर शीघ्र ही सत्य का परदा गीरेगा, क्योंकि सनातन सदैव सत्य के पक्ष में है और रहेगा ! इसलिए ईश्वर हमारे साथ है !
इस आंदोलन में नई मुंबई की हिन्दू राष्ट्र सेना एवं गोरक्षा समिति के साथ सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति आदि संगठन भी सम्मिलित हुए थे। पुलिस ने आंदोलन का संपूर्ण ध्वनिमुद्रण किया। साथ ही अंत में संस्थाद्वारा चलाए जानेवाले उपक्रमों की जानकारी भी ली !
क्षणिकाएं
१. एक राष्ट्रप्रेमी ने अब ‘आगे क्या करना है ?’ ऐसी विचारणा कर उसका संपर्क क्रमांक दिया एवं समिति के कार्य में सम्मिलित होने की इच्छा व्यक्त की !
२. केवल एक घंटे में १०० हिन्दी साप्ताहिक सनातन प्रभात एवं २५० सनातन बंदी विरोधी पत्रकों का वितरण किया गया, जिसे अच्छा प्रतिसाद मिला !
मुलुंड
मुलुंड : ९ सितंबर को मुलुंड पश्चिम रेल स्थानक के बाहर राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया। इस आंदोलन को योग वेदांत समिति के श्री. महादेव चाळके, साई लीला मित्रमंडल के श्री. सचिन घाग, शिवसेना के कार्यकर्ता श्री. गणेश पाटिल, सनातन संस्था के श्री. राजू भोगले एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सतीश सोनार ने संबोधित किया।
क्षणिका : जहां राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन चल-रहा था, वहीं उसके बाजू में ही कांग्रेस एवं मनसे की ओर से भारत बंद का मोर्चा चल रहा था फिर भी मुलुंड पुलिस ने अच्छा सहयोग दिया।
डोंबिवली
डोंबिवली पूर्व के इंदिरा चौक में ११ सितंबर को विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने एकत्रित आकर राष्ट्रीय आंदोलन किया। इस आंदोलन में भाजपा के श्री. नंदू जोशी, रा.स्व.संघ के श्री. बकुल, प. पू. आसाराम बापू संप्रदाय एवं सनातन के साधक एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे।
इस अवसर पर हाथ में फलक धारण कर एवं घोषणाएं देकर पुरोगामी संगठन एवं झूठा समाचार प्रसारित करनेवाले प्रसिद्धिमाध्यमों का निषेध किया गया।
इस समय सनातन संस्था की श्रीमती प्रतिमा शिंपी ने विषय प्रस्तुत किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात