लव जिहाद के समय ‘वह प्रेम होता है’ एेसा कहनेवाले अब इस प्रकरण में चुप क्यों ?
बर्द्धमान : १९ साल की मुस्लिम युवती जेहाना खातून की हत्या के आरोप में उसके ही भाई और पिता को गिरफ्तार किया गया है। भार्इ का नाम जाहिद आैर पिता का नाम मुस्तफा है। जेहाना की हत्या उसके घरवालों ने कथित तौर पर हिन्दू युवक किरण कुमार से प्रेम संबंध होने की वजह से कर दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये दोनों बिहार के जमालपुर के रहने वाले हैं और इन्हें सोमवार को पुर्बा बर्दवान जिला पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि, पुलिस ने ३१ अगस्त को यहां से १९ किलोमीटर दूर एक खेत से युवती का शव बरामद किया था। उसका का चेहरा पत्थर से कुचला हुआ था। अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान युवती के शरीर पर दो नंबर लिखे हुए मिले जिस पर कॉल करने पर उस व्यक्ति का पता चला जिसके साथ उसके संबंध थे।
किरण कुमार से मिली जानकारी के आधार पर जेहाना की हत्या करनेवाले आरोपीयों तक पुलिस पहुंच गर्इ आैर उन्हे गिरफ्तार किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात