गणेश चतुर्थी के कालावधी में मुंबर्इ के कुलाबा स्थित ससुन डॉक क्षेत्र में कुछ आस्थापनों ने विज्ञापन के होर्डींग लगाए थे। इनमे Victorinox इस अंतरराष्ट्रीय आस्थापन ने अपने विज्ञापन में श्री गणेश जी का उपयोग कर उनका अनादर किया था। यह बात कुछ धर्माभिमानी हिन्दुआें के ध्यान में आते ही उन्होने हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताआें संपर्क कर यह अनादर रोकने की विनती की। तपश्चात समिति ने अपने अधिकृत ट्विटर खाते से @Hindujagrutiorg से संबंधित आस्थापन को १४ सितंबर को ट्विट करके यह अनादरवाले होर्डिंग निकालने तथा हिन्दुआें की क्षमा मांगने के लिए कहां था।
?#WakeUpHindus ?
?Hindus outraged as International Brand @Victorinox denigrates Shri Ganesha depicted as Swiss knife in a hoarding in Sassoon Dock, #Mumbai
?Pro Hindus demand the hoarding be removed immediately and seek apology from them#GaneshChaturthi #GaneshVisarjan pic.twitter.com/cY6MqtYUmj— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) September 14, 2018
समिति के ट्विट को १८ सितंबर को उत्तर देते हुए Victorinox आस्थापन ने हिन्दुआें की भावनाएं आहत करने के लिए क्षमा मांगी आैर अनादरवाले होर्डिंग हटाया गया है एेसे कहां। साथ ही यह भविष्य में एेसा अनादर नही होगा इसका आश्वासन दिया।
We are extremely sorry and saddened that some sentiments have been hurt by an outdoor creative. That was never our intention. It has been removed with immediate effect and shall never be repeated. Wishing everyone a very happy and prosperous Ganesh Chaturthi.
Victorinox India— Victorinox (@Victorinox) September 18, 2018
समिती ने इसकी जानकारी संबंधित हिन्दू धर्माभिमानीयों को दी, जिसके तुरंत बाद धर्माभिमानीयों ने ससुन डॉक जाकर होर्डिंग देखे जिसमें श्रीगणेशजी के चित्रवाले होर्डिंग हटाकर दुसरे होर्डिंग लगाए थे।
हिन्दुआें के संगठित विरोध के कारण यह यश हमें मिला है इसलिए हम भगवान गणेशजी के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त करेंगे। साथ ही Victorinox आस्थापन का भी धन्यवाद कहेंगे जिन्होने हिन्दुआें की भावनाआें का सम्मान करने हुए तुरंत यह अनादर रोका।