पुलिस ने किया लाठी चार्ज
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्री नगर में मुहर्रम के महीने के कारण कुछ हिस्सों में सुरक्षा बलों ने भीड के जमावडे पर रोक लगा रखी है। बुधवार (१९ सितंबर) को मुहर्रम के आदेश के बिना निकाले जा रहे जुलूस पर सुरक्षा बलों को बल प्रयोग करना पडा ! ये जुलूस गुरु बाजार से शुरू होकर श्रीनगर के डल गेट इलाके में समाप्त होना था। सीआरपीसी की धारा १४४ के अनुसार ये प्रतिबंध श्रीनगर के कुछ इलाकों जैसे शहीद गंज, बटमालू, शेरगढी, करन नगर, कोठीबाग, मैसुमा, क्राल रोड, आरएम बाग और नेहरू पार्क में लगाया गया था।
मुहर्रम का मातम मनानेवालों ने गुरू बाजार से मुहर्रम का जुलूस निकालने की कोशिश की। ये जुलूस डलगेट इलाके में समाप्त होने वाला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने प्रतिबंधित इलाकों में सुरक्षा के भारी इंतजाम कर रखे थे। सुरक्षा बलों ने इलाके में वाहनों और पदयात्रियों की आवाजाही रोकने के लिए चारों आेर कंटीली बाड भी लगा रखी थी। सनद रहे कि प्रशासन ने इस इलाके में जुलूस निकालने पर सन १९९० से ही प्रतिबंध लगा रखा है।
दोपहर के बाद, पुलिस ने बटमालू इलाके में शिया मातम करनेवाले लोगों को जुलूस निकालने की कोशिश करने पर हिरासत में ले लिया। इसके बाद शिया मातमी लाल चौक और जहांगीर चौक के पास जमा होकर जुलूस निकालने की कोशिश करने लगे। उन्होेंने इस्लामी नारे और कर्बला के शहीदों की शान में नारे लगाना शुरू कर दिया। अपने हाथों में बैनर पकडे हुए ये शिया युवा ज्यादातर काले कपडे पहने हुए थे। उन्होंने डलगेट इलाके की आेर जुलूस निकालने की कोशिश की। इसी वक्त पुलिस ने लाल चौक में लाठी चलाकर मातम करनेवालों को खदेडना शुरू कर दिया।
स्त्रोत : जनसत्ता