हिन्दू जनजागृति समिति का ‘आदर्श गणेशोत्सव अभियान !’
नासिक : नासिक में पिछले अनेक वर्षों से हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘आदर्श गणेशोत्सव अभियान‘ का आयोजन किया जा रहा है। हाल ही में स्थानीय प्रशासन ने इस अभियान की प्रशंसा की ! हिन्दू जनजागृति समिति ने गणेशोत्सव में होनेवाले तथाकथित प्रदूषण की आड़ में ‘कृत्रिम कुंड’ एवं ‘गणेशमूर्ति दान’ जैसी धर्मबाह्य संकल्पना चला कर होनेवाली गणेशमूर्ति की घोर विडंबना को त्वरित रोकने के संदर्भ में स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुत किया।
उसीप्रकार नासिक के जिलाधिकारी श्री. राधाकृष्णन बी. नासिक के उपजिलाधिकारी श्री. रामदास खेडकर, नासिक महापालिका के शिक्षणाधिकारी श्री. नितीन उपासनी को ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने समिति के कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनका कहना सुन लिया एवं आप ‘अच्छी जागृति कर रहे हो‘ ऐसा कह कर अभियान की प्रशंसा की !
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. रवींद्र सोनइकर, श्रीमती प्राची कुलकर्णी एवं सनातन संस्था की श्रीमती वंदना ओझरकर उपस्थित थीं।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात