पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में गुरुवार को पुलिस और स्थानीय लोगों की झडप में दो हिन्दू छात्रों की मृत्यु हो गई और १४ लोग घायल हो गए। विद्यार्थी और स्थानीय लोग एक विद्यालय में ऊर्दू शिक्षकों की नियुक्ति का विरोध कर रहे थे और नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय में घुसने से रोक रहे थे।
भाजपा की जिला इकाई ने दो छात्रों के मारे जाने और उत्तरी दिनाजपुर में “अराजकता की स्थिति” के खिलाफ शुक्रवार को इस्लामपुर इलाके में १२ घंटे के बंद का आह्वान किया है।
छात्रों और इलाके के निवासियों ने गुरूवार को तीनों नवनियुक्त उर्दू शिक्षकों को स्कूल जाने से रोक दिया और रिक्त पदों को भरे जाने की मांग की। छात्रों का कहना था कि उन्हें विज्ञान और अंग्रेजी शिक्षकों की जरूरत है।
एक पुलिस टीम भी तीन नवनियुक्त ऊर्दू शिक्षकों के साथ स्कूल गयी। लेकिन स्थानीय लोग नहीं माने।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे और गोलियां चलायीं। गोली २ छात्रों को लगी। इनमें से आईटीआई के छात्र राजेश सरकार की गुरूवार को मौत हो गई थी। अब उत्तरी बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायल छात्र तापस बर्मन की भी मौत हो गयी।
घायलों को इस्लामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक स्थानीय निवासी है। जिले में तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने भाजपा पर इलाके में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। हालांकि भाजपा ने इस आरोप से इनकार किया है।
स्त्रोत : अमर उजाला एवं बिजनेस स्टैडर्ड