Menu Close

भारत में एेसा निर्णय कब लिया जाएगा ? : चीन ने ४००० पॉर्न और अन्य ‘हानिकारक’ वेबसाइट बंद की !

भारत सरकार ऐसा कदम क्यों नहीं उठाती ? – संपादक, हिन्दुजागृति

पेइचिंग : चीन ने बीते तीन महीने में ४०००  पॉर्न और दूसरी कथित हानिकारक सूचनाओंवाली वेबसाइट बंद कर दी हैं ! यह सफाई अभियान संयुक्त रूप से नैशनल ऑफिस अगेंस्ट स्टेट पॉर्नोग्राफिक ऐंड इललीगल पब्लिकेशंस और स्टेट ऐडमिनिस्ट्रेशन ऑफ प्रेस ऐंड पब्लिकेशनद्वारा मई में शुरू किया गया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक अधिकारी के बयान के हवाले से कहा कि अगस्त के अंत में, अधिकारियों ने पूरे देश में १२० संबंधित उल्लंघनों का संशोधन किया और २३० उद्योगों को अनियमितताओं को हटाने या हानिकारक सूचनाओं के १,४७,००० से ज्यादा टुकड़ों को हटाने के आदेश दिए !

अभियान के अनुसार ऑनलाइन उपन्यास सामग्री पर भी निशाना साधा गया, जो अनुचित मूल्यों, अश्लीलता और कॉपीराइट उल्लंघन से जुड़े हुए थे। बयान के अनुसार, भविष्य में साफ सुथरे ऑनलाइन साहित्य का माहौल बेहतर बनाने के लिए ऐसे उपायों में तेजी लाई जाएगी !

स्त्रोत : नवभारत टाईम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *