Menu Close

उत्तर प्रदेश : मुरादाबाद में मंदिर साफ करने पर धर्मांधों ने खडा किया बवाल, ५ गिरफ्तार

मुरादाबाद में भोजपुर के चकबेगमपुर गांव में जागरण के लिए मंदिर की सफाई करने पर कुछ धर्मांधों व हिन्दुआें के दो बीच रविवार सुबह विवाद हो गया। आरोप है कि धर्मांधों ने मंदिर में घुसकर तोडफोड की। विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग हुई।

लगभग २०-२२ लोग पत्थरबाजी में जख्मी हो गए। पुलिस ने ३० नामजद सहित ५० के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पांच को गिरफ्तार कर लिया है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

एसएचओ भोजपुर अजयवीर सिंह ने बताया कि, चकबेगमपुर स्थित चामूंडा मंदिर पर कुछ दिनों बाद जागरण होना प्रस्तावित है। इस कारण से रविवार सुबह कुछ लोग मंदिर की सफाई करने के लिए गए थे। इस दौरान वहां पर कुछ धर्मांध आ गए और सफाई करने से रोक दिया। वह जागरण कराए जाने के विरोध में थे। इस दौरान मंदिर में तोडफोड की गई। विवाद बढा तो दोनों ओर से पथराव और फायरिंग की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी वहां पर करीब आधे घंटे तक बवाल होता रहा।

इस दौरान उमेश, आदिल, शाहनवाज, आलम, सद्दीक, पप्पू हुसैन, नफीस, साबिर सहित लगभग २२ लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने मौके से पांच आरोपी आलम, नफीस, सद्दीक हुसैन, नन्हे और पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपी भाग गए हैं। जिनमें अय्यूब, नबीजान, इरशाद , नक्शे अली , सोहिल , याकूब , मोहम्मद जान, फिरासत , शमशाद , शाने आलम, अनवर , आजम , मुस्तकीम , नबीजान, मुस्तकीम, अकबर, रहीस, ताहिर, पप्पू, ओमप्रकाश, जबर सिंह, उमेश , मुकेश, संजीव, तथा अमरजीत शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा १४७, १४८, १४९, १५३ए, २९५, ३०७, ३२३, ५०४, ५०६ व ७ दंड विधि अधिनियम २०१३ की धारा ७ के तहत मामला दर्ज किया गया है।

स्त्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *