हिन्दू जनजागृति समिती तथा हिन्दुआें के संगठित विरोध का परिणाम !
कोलकाता स्थित Indian Silk House Agencies इस आॅनलार्इन कपडों को बेचनेवाले आस्थापन ने हिन्दुआें के विरोध के बाद मां दुर्गा, काली एवं माता लक्ष्मी का अनादर करनेवाले बॅनर को एजंसी ने क्षमा मांगते हुए अपने वेबसार्इट से हटाया है।
www.indiansilkhouseagencies.com इस वेबसार्इट के होमपेज पर मां दुर्गा, काली एवं माता लक्ष्मी का अनादर करनेवाले बॅनर लगाए थे। यह बात कुछ धर्माभिमानी हिन्दुआें के ध्यान में आते ही उन्होंने हिन्दू जनजागृति समिति से संपर्क कर यह अनादर रोकने के लिए कहां। इसके बाद समिति ने अपने अधिकृत ट्विटर (@HinduJagrutiOrg) तथा इंस्टाग्राम (instagram.com/hindujagrutiorg/) खाते पर २५ सितंबर को पोस्ट कर Indian Silk House Agencies को यह अनादरवाले होर्डिंग निकालने तथा हिन्दुआें की क्षमा मांगने के लिए कहां था।
?#BoycottIndianSilkHouseAgencies ?
?विरोध करें : Indian Silk House Agencies द्वारा मां दुर्गा, काली एवं माता लक्ष्मी का घोर अनादर?धर्माभिमानी हिन्दू निम्न संपर्क पतेपर अपना निषेध व्यक्त कर रहे है !
?9836507444 / 033 40735503
?@IndSilk pic.twitter.com/rVUpLlGzFz
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) September 25, 2018
इसके बाद कुछ ही घंटो में Indian Silk House Agencies ने हिन्दुआें के भावनाआें का सम्मान करते हुए अपने वेबसार्इट से अनादर करनेवाले बॅनर हटाए तथा हिन्दुआें की क्षमा भी मांगी।
Dear All,
It has come to our notice at 6pm today that one of our banner depicting Durga Puja celebrations was not liked. This is to inform you that ALL THE BANNERS have been fully removed. We sincerely apologize for causing any inconvenience, Our intention was not to hurt anyone— Indian Silk House Ag (@IndSilk) September 25, 2018
हिन्दुआें के संगठित विरोध के कारण यह यश हमें मिला है इसलिए हम मां दुर्गा, काली एवं माता लक्ष्मी के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त करेंगे। साथ ही Indian Silk House Agencies का भी धन्यवाद कहेंगे जिन्होने हिन्दुआें की भावनाआें का सम्मान करने हुए तुरंत यह अनादर रोका।