Menu Close

हिन्दुआें के विरोध के बाद Indian Silk House Agencies ने देवी मां के रूप में दिखाए गए मॉडेल्स के चित्रों को कुछ ही घंटो में हटाया !

हिन्दू जनजागृति समिती तथा हिन्दुआें के संगठित विरोध का परिणाम !

कोलकाता स्थित Indian Silk House Agencies इस आॅनलार्इन कपडों को बेचनेवाले आस्थापन ने हिन्दुआें के विरोध के बाद मां दुर्गा, काली एवं माता लक्ष्मी का अनादर करनेवाले बॅनर को एजंसी ने क्षमा मांगते हुए अपने वेबसार्इट से हटाया है।

www.indiansilkhouseagencies.com इस वेबसार्इट के होमपेज पर मां दुर्गा, काली एवं माता लक्ष्मी का अनादर करनेवाले बॅनर लगाए थे। यह बात कुछ धर्माभिमानी हिन्दुआें के ध्यान में आते ही उन्होंने हिन्दू जनजागृति समिति से संपर्क कर यह अनादर रोकने के लिए कहां। इसके बाद समिति ने अपने अधिकृत ट्विटर (@HinduJagrutiOrg) तथा इंस्टाग्राम (instagram.com/hindujagrutiorg/) खाते पर २५ सितंबर को पोस्ट कर Indian Silk House Agencies  को यह अनादरवाले होर्डिंग निकालने तथा हिन्दुआें की क्षमा मांगने के लिए कहां था।

इसके बाद कुछ ही घंटो में Indian Silk House Agencies ने हिन्दुआें के भावनाआें का सम्मान करते हुए अपने वेबसार्इट से अनादर करनेवाले बॅनर हटाए तथा हिन्दुआें की क्षमा भी मांगी।

हिन्दुआें के संगठित विरोध के कारण यह यश हमें मिला है इसलिए हम मां दुर्गा, काली एवं माता लक्ष्मी  के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त करेंगे। साथ ही Indian Silk House Agencies का भी धन्यवाद कहेंगे जिन्होने हिन्दुआें की भावनाआें का सम्मान करने हुए तुरंत यह अनादर रोका।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *