जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा इलाके के मत्रिगाम में बने एक पंचायत घर को निकाय चुनाव का विरोध कर रहे लोगों ने आग लगा दी है। पुलवामा जिले के तंगधार सेक्टर में रजपोरा इलाके के पास भी पंचायत चुनावों का विरोध कर रहे लोगों ने आग लगाई है। पिछले दस दिनों में पंचायत घरों में आग लगाने की यह १३वीं घटना है ! इससे पहले कुलगाम के मुनंद यारीपोरा में पंचायत घर में आग लगाई गई थी।
जम्मू कश्मीर में शहरी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक पहले शहरी निकाय चुनाव संपन्न कराए जाएंगे फिर पंचायत चुनाव होंगे।
चुनाव चार चरणों में संपन्न कराया जाएगा। पहले चरण में ८ अक्टूबर को चुनाव कराया जाएगा। दूसरे चरण में १० अक्टूबर, तीसरे चरण में १३ अक्टूबर और चौथे चरण में १६ अक्टूबर को पोलिंग कराई जाएगी। नतीजे २० अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। पोलिंग सुबह सात बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक कराई जाएगी। तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।
स्त्रोत : न्यूज 18