Menu Close

सांगली (महाराष्ट्र) : आदर्श गणेशोत्सव अभियान के अंतर्गत हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था की ओर से विविध उपक्रमोंका आयोजन

हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था की ओर से विविध स्थानों पर प्रवचन, ज्ञापन प्रस्तुती एवं धर्मशिक्षा विषयक फलकों की प्रदर्शनी !

सांगली : आदर्श गणेशोत्सव अभियान के अंतर्गत सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से अनेक स्थानों पर प्रशासकीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिए गए साथ ही अनेक स्थानों पर प्रवचनों का आयोजन किया गया। कुछ मंडलों में धर्मशिक्षाविषयक फलकों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था।

कवठेमहांकाळ के राजा विद्यानगर गणेशोत्सव मंडलद्वारा लगाई गई फलकों की प्रदर्शनी

१. कवठेमहांकाळ के राजा विद्यानगर गणेशोत्सव मंडल ने हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा सिद्ध धर्मशिक्षाविषयक एवं राष्ट्रप्रेम जागृत करनेवाली फलक प्रदर्शनी लगाई थी।

दैवज्ञ समाज में प्रवचन लेती हुई श्रीमती संपदा पाटणकर (बाईं ओर)

२. सांगली के दैवज्ञ समाज संस्था की ओर से रौप्यमहोत्सवी वर्ष के उपलक्ष्य में विविध उपक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसीके अंतर्गत दैवज्ञ भवन में सार्वजनिक रुप से अथर्वशीर्ष के ११ आवर्तन किए गए। इस उपकम में ५० से अधिक भक्त सम्मिलित हुए थे। आवर्तन की कालावधि में सनातन संस्था की साधिका एवं संस्कृत अध्यापिका श्रीमती संपदा अमित पाटणकर ने भक्तों को श्री गणेशविषयक पूरी जानकारी दी। इस उपकम्र के आयोजन मेंं दैवज्ञ समाज के अध्यक्ष श्री. अनिलराव गडकरी का बहुत बडा योगदान रहा। उसीप्रकार श्री. विजयदादा कडणे का भी अमोल सहभाग था। श्रीमती ज्योति गडकरी ने हम पुनः एक बार ऐसा बडा कार्यक्रम आयोजित करेंगे ऐसी प्रतिक्रिया व्यक्त की तो श्रीमती प्रिया गडकरी ने कहा कि बहुत महत्वपूर्ण एवं नई जानकारी मिली !

३. शिराळा तहसिल के तडवळे में सनातन की अधिवक्ता श्रीमती भारती जैन ने उपस्थितों का प्रबोधन किया। इस अवसर पर १२ गणेशोत्सव मंडलों के १०० से भी अधिक प्रतिनिधि, जिज्ञासु एवं भक्त उपस्थित थे। इस अवसर पर हिन्दुत्वनिष्ठों पर विविध प्रकार से लगाया जानेवाला अन्यायकारी प्रतिबंध एवं पुरो(अधो)गामी संगठनों के षड्यंत्रों की भी जानकारी दी गई !

४. तासगाव तहसिल में बस्तवडे, सिद्धवाडी एवं कौलगे में गणेशोत्सव मंडलों की बैठकों का आयोजन किया गया।

५. विविध स्थानों पर सामूहिक नामजाप एवं अथर्वशीर्षपठन का आयोजन किया गया।

६. विटा के तहसिलदार एवं उपनगराध्यक्ष को, जत में तहसिल कार्यालय एवं पंचायत समिति में तो हिरपुर एवं कुंडल में सरपंचों को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *