Menu Close

मेरठ (उत्तर प्रदेश) : भाजपा विधायक संगीत सोम के घर पर ताबडतोड फायरिंग, हैंड ग्रेनेड से हमला

मेरठ के सरधना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक संगीत सोम के घर बुधवार आधी रात को हमला हुआ। बंदूकधारी ४-५ बदमाशों ने संगीत सोम के कैंट स्थित निवास पर ताबडतोड फायरिंग की और जाते-जाते हैंड ग्रेनेड से भी हमला किया, लेकिन गनीमत रही कि ग्रेनेड फटा नहीं !

घटना बुधवार रात करीब एक बजे की है। हमले के समय विधायक संगीत सोम कैंट क्षेत्र स्थित अपने निवास में सो रहे थे। गेट पर सुरक्षा रक्षक भी तैनात था। उसके अनुसार, एक स्विफ्ट कार गेट पर रुकी। काले कपड़े में एक हथियारबंद युवक उतरा और उसने ताबडतोड फायरिंग कर दी। इसके बाद रक्षक ने जैसे ही उसे ललकारा, कार सवार आवास पर ग्रेनेड फेंक कर फरार हो गए। ग्रेनेड आवास पर खडी कार के नीचे जा गिरा। गनीमत रही कि ग्रेनेड फटा नहीं !

मेरठ के एसएसपी ने बताया कि, ‘सुरक्षा रक्षक ने जानकारी दी है कि रात १२:४५ बजे हमला हुआ। हमें मौके से गोलियों के खोखे मिले हैं और फॉरेंसिक टीम इसकी जांच कर रही है। घटनास्थल से एक हैंड ग्रेनेड भी मिला है, जो किसी कारणवश फट नहीं पाया। हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, रक्षक के केबिन और मेन गेट को निशाना बनाकर फायरिंग की गई। हम सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं !’

वहीं, संगीत सोम ने बताया कि, ‘मुझे कोई धमकी नहीं मिली थी। लेकिन हां, दो साल पहले एक कॉल आई थी, जिसमें ग्रेनेड से मारने की धमकी दी गई थी ! फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। भाजपा विधायक के आवास पर हमले के बाद इलाके हडकंप का माहौल है। बता दें कि विधायक संगीत सोम २०१३ के मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान चर्चा में आए थे।

स्त्रोत : न्यूज 18

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *