नई देहली : हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा देहली में आयोजित अधिवक्ता अधिवेशन में हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त्त पिंगळेजी ने घोषित किया कि अधिवक्ता श्री. सत्यप्रकाश आर्य ने ६१ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त किया एवं वे जन्म-मृत्यु के बंधन से मुक्त हुए ! अधिवक्ता श्री. सत्यप्रकाश आर्य देहली स्थित जनकपुरी के आर्यसमाज मंदिर के उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने निरपेक्ष रह कर कर्म करते हुए ६१ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त किया !
अधिवक्ता श्री. आर्य सनातन के कार्य में सदैव सहयोग देते हैं। उनका सनातन के साधकों पर विशेष प्रेम है। उन्होंने सभी साधकों से सेवा के उपलक्ष्य में उनके निवासक्षेत्र में आने पर अपने घर भोजन के लिए अवश्य आने के लिए कह रखा है ! साधकों से उनका सामीप्य इतना हो गया है कि कुछ माह पूर्व ही सनातन संस्था से उनका संबंध होने पर भी ऐसा प्रतीत होता है मानो बहुत पूर्व से ये संबंध है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात