Menu Close

राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास महाराज का सवाल, ‘न्यायालय से ही मंदिर बनना है तो हम भाजपा का साथ क्‍यों दें ?’

राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास महाराज

राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास महाराज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं कराए जाने की वजह से केंद्र और उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से खफा हैं ! उन्होंने कहा है कि, भाजपा रामलला के नाम पर जीतकर सरकार में आई परंतु मंदिर निर्माण के मुद्दे पर अब भाजपा के नेता मामले को न्यायालय में होने का बहाना बनाकर किसी तरह की कार्रवाई से इनकार कर रहे हैं ! उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अगर राम मंदिर का फैसला न्यायालय के निर्णय से ही होना है तो फिर हम भाजपा का साथ क्यों दें ? सत्येंद्र दास महाराज ने आगे कहा कि अब उन्हें भाजपा से कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने भरोसा जताया कि राम मंदिर आंदोलन में बडी भूमिका निभानेवाली शिवसेना ही राम मंदिर का निर्माण कराने में कोई अहम भूमिका निभा सकती है !

राम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी ने यह बयान शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत की मौजूदगी में दिया। संजय राउत शुक्रवार (१२ अक्टूबर) को अयोध्या में राम लला का दर्शन करने के बाद सत्येंद्र दास से मिलने पहुंचे थे। इस मौके पर संजय राउत ने भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जब मोदी सरकार तीन तलाक और एससी-एसटी एक्ट पर अध्यादेश ला सकती है तो राम मंदिर पर अध्यादेश क्यों नहीं ला सकती ? उन्होने कहा कि, अगर भाजपा अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनवा सकती तो उसे भगवान राम के नाम पर वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है ! बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में संजय राउत ने कहा कि जब शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे जीवित थे तो उन्होंने विवादित ढांचे को गिराने में अहम भूमिका निभाई थी और ढांचा गिराकर भगवान राम को मुक्त किया था !

बता दें कि शिवसेना पिछले कुछ महीनों से राम मंदिर की आड में भाजपा पर निशाना साधते आ रही है। ऐसी उम्मीद है कि दीवाली के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या जाएंगे। संजय राउत ने बताया कि मुंबई की दशहरा रैली के दौरान उद्धव ठाकरे अपनी अयोध्या यात्रा का एलान कर सकते हैं। राउत ने कहा कि अगर भाजपा ने राम लला को वनवास में रखा तो जनता भाजपा को २०१९ में वनवास भेज देगी !

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *