बरेली (उत्तरप्रदेश) – बरेली में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। अलीगढ़ के युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर एक युवती की अश्लील क्लिपिंग बना ली। फिर उसका जबरन धर्मांतरण कर उससे शादी की।
खुद के छले जाने का पता चलने पर युवती ने विरोध किया तो उसके परिवार के दो अन्य लोगों ने भी उससे दुष्कर्म किया और उसे डेढ़ साल तक बंधक बनाए रखा। किसी तरह उनके चंगुल से छूटी युवती ने एसएसपी से शिकायत की है।
बारादरी के बंजरिया इलाके की 20 वर्षीय युवती की करीब दो साल पहले एक धर्मस्थल पर आरोपी युवक से मुलाकात हुई थी। तब युवक ने अपना नाम इमरान बताया। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। इमरान ने युवती को शादी का झांसा दिया और अपने परिजनों से मिलाने के बहाने अलीगढ़ ले गया। वहां एक होटल में कई दिनों तक उसके साथ मनमानी की।
इसके बाद गाजियाबाद ले जाकर वहां पर भी होटल में युवती की अस्मत से खेलता रहा। इस बीच नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी अश्लील क्लिपिंग बना ली। युवक का असली नाम रोहताश था। तीन माह पहले युवती को बेटा भी हुआ।
स्त्राेत : नर्इ दुनिया