हैदराबाद : हीरा गोल्ड कंपनी के चेयरमैन डॉ. अलीमा नौहिरा बेगम शेख को CCS पुलिस ने मंगलवार, १६ अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया है। साक्षी समाचार में छपे समाचार के अनुसार, आरोपी अलीमा ने अधिक ब्याज देने का झांसा देकर राष्ट्रीय स्तर पर करोडों रुपये डिपाजीट करवाएं। हैदराबाद के अलावा तिरुपति, बेंगलुरु, मुंबई आदि शहरों में हीरा गोल्ड के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं।
कंपनी के चेयरमैन ने कुल मिलाकर १६ कंपनियों के नाम से बडे पैमाने पर लोगों के साथ धोखाधडी कर करोडों रुपयों की राशि इकठ्ठा की। हीरा गोल्ड का लेन-देन १६० बैंकों के खातों में हुआ। नौहिरा शेख की गिरफ्तारी से निवेशक (डिपाजीटर) मियादी निवेश की राशि को लेकर चिंताग्रस्त है।
बता दें कि निवेशकों की मियादी जमा राशि की अवधी समाप्त होने के बावजूद उन्हें रुपये नहीं मिले। जिस पर बीते दिनों निवेशकों ने हीरा गोल्ड के खिलाफ आंदोलन किया था, जिसमें हैदराबाद के अलावा अन्य मेट्रो शहरों के निवेशक शामिल थे।
बता दें कि, यह वहीं महिला है जिसने वर्ष २०१३ में हिन्दुआें के पुन्यक्षेत्र तिरुपती बालाजी मंदिर के पास स्थित श्री विष्णू मंदिर के भूमी में अवैध रुप से इस्लामिक युनिवर्सिटी का निर्माण कार्य शुरु किया था।