Menu Close

हिन्दूद्वेषी संगठन सनातनविरोधी ट्विटर ट्रेंड हुआ ‘फ्लॉप’

हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा सनातन संस्था के पक्ष में ट्विट कर संस्था को समर्थन !

धर्मांधों और सनातन से द्वेष करनेवालों कान खोलकर सुन लें, कौए के श्राप से कभी गाय नहीं मरती ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात

मुंबई : सनातनद्वेषियों ने ट्विटर पर सनातन संस्था की कथितरूप से पोल खोलने के लिए १६ अक्टूबर ट्रेंड आरंभ करने की घोषणा की थी ! उसके अनुसार इस दिन सनातन संस्था, साथ ही अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के विरोध में आधारहीन आरोप लगाकर ‘Companions of Peace and Justice’ नामक संगठनद्वारा ट्विटर  ‘#SanatanAgainstIndia’ इस प्रकार से ‘hashtag’ (एक ही विषय पर लोगों को ट्विट करना संभव हो; इसके लिए बनाया गया शीर्षक। वहां क्लिक कर कोई भी उस विषय पर अपने मत व्यक्त कर सकता है।) सामाजिक संकेतस्थलपर प्रसारित किया। सनातनद्वेषियों ने उस पर ट्विट कर अपना सनातनद्वेष प्रकट किया !

देशभर के हिन्दुत्वनिष्ठों ने सनातन संस्था के समर्थन में ‘#WeSupportSanatanSanstha’ यह ‘हैशटैग’ प्रसारित किया । उसकेद्वारा ट्विट कर हिन्दुत्वनिष्ठों ने इस विषय को २ लाख १६ सहस्र से भी अधिक लोगोंतक पहुंचाया ! सभी स्तर के हिन्दुआें ने धर्मांध तथा सनातनद्वेषियों के इस योजनाबद्ध षड्यंत्र के विरोध में सनातन संस्था का समर्थन करने का आवाहन करनेवाले ट्विट प्रसारित किए। इस समय हिन्दुआें ने ‘हम आपके साथ हैं’, ऐसा बताकर सनातन को अपना समर्थन दिया !

स्वयं को ‘Companions of Peace and Justice’ कहलानेवाले लोगों का ट्विटर अकाऊंट देखने पर ये लोग तो केवल धर्मांधों के लिए न्याय मांगने में संतोष माननेवाले लोगों का संगठन है, यह ध्यान में आया ! इस संगठन की ओर से पैलेस्टाईन तथा म्यानमार के मुसलमानों के लिए न्याय की मांग करते समय कश्मीरी हिन्दू तथा बांग्लादेशी हिन्दुआें के साथ होनेवाले अत्याचारों के विषय में अपनी सुविधा के अनुसार मौन धारण किया गया है !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *