मुंबई के शिवाजी पार्क में शिवसेना का परंपरागत दशहरा मेला
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे २५ नवंबर को अयोध्या के दौरे पर जाएंगे। ठाकरे ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के शिवाजी पार्क में शिवसेना के परंपरागत दशहरा मेले को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया। उद्भव ठाकरे ने कहा, ‘हम उन सबको चेतावनी दे रहे हैं जिन्हें लग रहा है कि हिंदुत्व मर रहा है। हम अभी जिंदा हैं। हम इस बात से दुखी हैं कि राम मंदिर का निर्माण अभी तक नहीं हो सका।’
उद्धव ठाकरे ने कहा कि, अगर भाजप सरकार राम मंदिर का निर्माण नहीं करा रही है तो हम राम मंदिर का निर्माण कराएंगे। शिवसेना अध्यक्ष ने कहा, ”राम मंदिर बनाओ नहीं ती हम मंदिर बनाएंगे। यह एक पवित्र कार्य है। अगर आप मंदिर नहीं बना सकते तो आपके (भाजप) डीएनए में कुछ गडबड है।” ठाकरे ने कहा, ”शिवसेना ऐसे नहीं समझाती, कान के नीचे बजाकर समझाती है।”
ठाकरे ने कहा, ‘हमसे पूछा जाता है कि भाजप के साथ आपकी नहीं बन रही तो सरकार से क्यों बाहर नहीं होते ? फिर आरएसएस से क्यों नहीं पूछते कि वह भाजप के कामकाज से नाराज है, तो उन्हें सत्ता से बाहर क्यों नहीं करती ?’
#MeToo अभियान पर बोलते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा कि, ‘मी टू’ काफी गंभीर मुद्दा है। इन आरोपों की जांच होनी चाहिए और सजा होनी चाहिए। महिलाओं से कहना है कि अगर आपको कोई छेड रहा है तो आप उस व्यक्ति को वहीं थप्पड मारें।
स्त्रोत : न्यूज 18