कोच्चि : सबरीमाला मंदिर में प्रवेश का प्रयास करनेवाली ऐक्टिविस्ट रेहाना फातिमा को केरल मुस्लिम जमात काउंसिल ने समाज से बाहर करने के ऐलान कर दिया है ! उन्हें हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप के चलते समाज से बाहर किया गया है। काउंसिल ने एर्नाकुलम सेंट्रल मुस्लिम जमात से भी फातिमा और उनके परिवार को बाहर करने को कहा है। यह जानकारी काउंसिल प्रेजिडेंट ए पूकुंजू ने दी।
बता दें कि फातिमा और हैदराबाद की एक पत्रकार एस कविता ने भारी पुलिस प्रोटेक्शन के साथ सबरीमाला मंदिर में जाने की कोशिश की थी। उन्हें कुछ ही दूर से वापस आना पड़ा था। पूकुंजू ने कहा है कि फातिमा को मुस्लिम नाम इस्तेमाल करने का हक नहीं है ! उधर, पुलिस ने सोशल मीडिया पर फोटो के जरिए धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में केस दर्ज किया है।
स्त्रोत : नवभारत टाईम्स