Menu Close

संसार से छूटा भाई-बहन का मोह, करोडों रुपए की संपत्ति छोडकर बनेंगे संन्यासी

सूरत : गुजरात के एक करोडपति कपडा कारोबारी के बेटे और बेटी ने दुनिया की सारी सुख-सुविधाओं का त्याग कर वैराग्य और संयम के पथ पर चलने का निर्णय लिया है। दोनों ही ९ दिसंबर को सूरत में दीक्षा लेने जा रहे हैं, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसके बाद भाई-बहन, दोनों का जीवन पूरी तरह बदल जाएगा।

सूरत के अडाजण इलाके में स्थित इशिता सोसायटी करोडपति परिवारों की रिहाइश के लिए प्रसिद्ध है। इसी सोसायटी के एक बंगले में पेशे के कपडा कारोबारी भरत भाई वोरा अपनी पत्नी ज्योत्सना बेन, बेटे यश, बेटी आयुषी और छोटे बेटे राज के साथ रहते हैं।

भरतभाई वोरा के पास धन-दौलत की कोई कमी नहीं है। इसके बावजूद तीनों संतानों  में सबसे बडी बेटी आयुषी और उससे छोटे बेटे यश ने सभी सुख-सुविधाओं का त्याग कर जैन धर्मानुसार दीक्षा लेने का निर्णय लिया है।

कपडा कारोबारी भरतभाई वोरा की बेटी आयुषी और बेटे यशवोरा ने आजतक से बातचीत में बताया कि जीवन में उन्हें कुछ अलग करने की इच्छा थी। इसके लिए उन्होंने संयम का रास्ता अपनाया।

यश और आयुषी ने बाहरवीं तक ही पढाई की है। ३ साल पहले पढाई के दौरान ही वे अपने गुरु भगवंत यशोवर्मा के संपर्क में आए थे। इस दौरान भाई-बहन ने सांसारिक मोह-माया को त्याग करने का मन बना लिया था।

आज के आधुनिक युग में मोबाइल, टीवी, एयरकंडीशनर, कार जैसी सुख-सुविधाओं को छोडना बहुत मुश्किल होता है। मगर यह मुश्किल काम भी करने का फैसला करोडपति कपडा कारोबारी के बच्चों ने लिया है। दोनों ने अपने गुरु की आज्ञा के अनुसार १५ अगस्त २०१८ को दीक्षा मुहूर्त की तारीख ली थी।

वोरा परिवार ने बेटे को दीक्षा नहीं लेने के लिए बहुत समझाया। इसके लिए उसे दुबई तक घुमाने ले गए, लेकिन यश ने अपना फैसला नहीं बदला। बेटे और बेटी के फैसले से परिवार में माता-पिता और सबसे छोटा बेटा भी खुश है। वहीं यश और आयुषी के अनुसार सांसारिक संसाधनों में सुख क्षणिक मात्र होता है असली सुख तो परमात्मा की शरण में है।

भरतभाई वोरा का कहना है कि वे अपने बेटे और बेटी, दोनों की दीक्षा बड़ी ही धूमधाम से करेंगे। जैसे दोनों की शादी में करने वाले थे।

स्त्रोत : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *