कोरबा : नगर निगम में के ड्राइवर के पद पर तैनात धर्मांध युवक याकूब खान ने अपने ही दोस्त की भतीजी को हवस का शिकार बनाया। याकूब पीडिता को बहाने से घर से ले गया। आरोपी ने किशोरी को दो दिन तक सूने मकान में बंधक बनाए रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया। नगर पालिका निगम कोरबा में आरोपी याकूब खान ड्राइवर है। वर्तमान में वह स्वच्छता विभाग के एक अफसर की गाडी चलाता है।
शुक्रवार को दशहरा के दिन याकूब शाम को शहर में रहने वाले दोस्त के घर पहुंचा। जहां दोस्त की १६ वर्षीय भतीजी थी। याकूब ने पीडिता को चाचा दशहरा देखने के लिए बुला रहे हैं एेसा कहकर अपने साथ ले गया। उसने किशोरी को बालको क्षेत्र के एक सूने मकान बंधक बनाकर २ दिनों तक रखा। इस दौरान याकूब ने किशोरी से कई बार दुष्कर्म किया। शनिवार रात को वह किशोरी को उसी मकान में छोडकर भाग गया। किसी तरह रविवार को किशोरी घर पहुंची। जहां उसने परिजन को घटना की जानकारी दी। पहले परिजन लाज के भय से चुप रहे। लेकिन जब सोमवार को किशोरी की हालत बिगडने लगी तो उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद सिटी कोतवाली में आरोपी याकूब खान के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने मामले में अपहरण व बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर