वीरमहादेवी एक वीरांगना थीं। जबकि सनी लियोनी एक पोर्न स्टार है। एक पोर्न स्टार को वीरांगना का किरदार निभाने के लिए देना यह हिन्दुआें की महान वीरांगना का अपमान है ! हर हिन्दुआें ने इसका विरोध कर इस फिल्म का बहिष्कार करना चाहिए !- सम्पादक, हिन्दुजागृति
बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु में बॉलिवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का विरोध करते हुए सोमवार को पोस्टर्स जलाए गए। कर्नाटक रक्षण वेदिक के सदस्यों ने इकट्ठा होकर सनी के खिलाफ नारेबाजी भी की। संगठन राज्य में सनी के प्रवेश और कन्नड़ फिल्म में उनके रोल को लेकर नाराजगी जता रहा है !
कर्नाटक रक्षण वेदिक संगठन के लोगों ने सोमवार को टाउन हाल के सामने इकट्ठा होकर सनी लियोन के खिलाफ नारेबाजी की। संगठन के लोगों ने सनी के पोस्टर्स भी जलाए और विरोध जताया। संगठन दरअसल कर्नाटक में सनी के प्रवेश को लेकर विरोध जता रहा है। साथ ही सनी की एक तमिल फिल्म ‘वीरामहादेवी’ में भूमिका से भी ये लोग नाराज हैं !
कन्नड़ संगठनों के विरोध के बावजूद सनी को ३ नवंबर को बेंगलुरु में होनेवाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अनुमति पुलिस ने दी है ! कन्नड़ संगठन कर्नाटक रक्षणा वेदिके ने कहा था कि वीरामादेवी एक योद्धा थी और सनी लियोन का उनकी भूमिका निभाना, उनका अपमान है ! नागवारा में एक निजी होटेल में सनी लियोनी आनेवाली हैं।
स्त्रोत : नवभारत टाईम्स