Menu Close

भोजशालामें हिंदुओंपर किए गए लाठी प्रहारका हिंदुओंद्वार निषेध, प्रशासनको निवेदन प्रस्तुत

फाल्गुन कृष्ण ११ / १२, कलियुग वर्ष

धार (मध्यप्रदेश) – वसंतपंचमीको भोजशालामें हिंदुओंपर पुलिसद्वारा किए गए अमानवीय लाठी प्रहार, भोजशाला मुक्तियज्ञ समितिके राष्ट्रीय संयोजक श्री.नवलकिशोर शर्माको झूठे आरोप लगाकर बंदी बनाने तथा उनकी मार-पीट करने एवं श्रीकाशीसुमेरू पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वतीसे पुलिसद्वारा किया गया अनादरात्मक आचरण इन घटनाओंके निषेधमें यहांके ब्राह्मण, राजपूत एवं माली समाजद्वारा राज्यपालके नामसे प्रशासनको निवेदन प्रस्तुत किए गए तथा पुलिसके इन कृत्योंका तीव्र निषेध किया गया ।

इस निवेदनमें श्री.नवलकिशोर शर्मा एवं कार्यकर्ताओंपर झूठे आरोपमें लगाई गई धाराएं निरस्त करने एवं सभी प्रकरणोंकी न्यायालयीन जांच करनेकी मांग की गई है ।

धारमें गुरुवारको धरना आंदोलन 

भोजशालामें हिंदुओंपर किए गए लाठीप्रहारके निषेधमें भोजशाला उत्सव समिति एवं हिंदू जागरण मंचद्वारा ७ मार्च दोपहर १२ से ३ बजेकी कालावधिमें राजवाडा चौकमें धरना आंदोलन किया जाएगा । इस आंदोलनमें अधिकाधिक हिंदुओंको उपस्थित रहनेका आवाहन किया गया है ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *