संपूर्ण देश में चर्च आैर मिशनरी संस्थाआें की जांच के लिए एक विशेष आयोग गठित किया जाए !
नागपुर : विगत कुछ दिनों से विविध चर्च आैर मिशनरी संस्थाआें में यौन शोषण, बलात्कार, छोटे बच्चों का विक्रय आदि अप्रिय घटनाएं निरंतर हो रही हैं ! इसी पार्श्वभूमि पर संपूर्ण देश में विद्यमान सभी चर्च आैर मिशनरी संस्थाआें की जांच के लिए एक विशेष आयोग गठित किया जाए ! हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विद्याधर जोशी ने यह मांग की। २० अक्टूबर को नागपुर के संविधान चौक पर हिन्दू जनजागृति समिति एवं समविचारी संगठनों की आेर से राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन आयोजित किया गया, उसमें वे बोल रहे थे।
चर्च में हो रही अप्रिय घटनाएं एवं कुंभमेले के लिए हिन्दू श्रद्धालुआें की यात्रा टिकटों पर लगाया गया अधिभार के विरोध में यह आंदोलन किया गया। इस अवसर पर विविध संगठनों की आेर से विषय प्रस्तुत किये गए आैर यह भी मांग की गई कि चर्च, पादरी, बिशप आदि के विरोध में चल रहे अभियोगों को शीघ्रगति न्यायालयों में चलाकर सभी आरोपियों को तत्काल दंडीत करने के लिए केंद्र शासन प्रयास करें !
१४ जनवरी २०१९ से प्रारंभ होनेवाले कुंभपर्व के उपलक्ष्य में रेल प्रशासन ने कुंभपर्व के लिए आनेवाले श्रद्धालुआें के टिकटों पर अतिरिक्त अधिभार लगाने का निर्णय लिया है ! इस संदर्भ में इस आंदोलन में ‘धर्मनिरपेक्षा राष्ट्र में हिन्दुआें के साथ ही यह अन्याय क्यों ?’, यह प्रश्न भी उपस्थित किया गया। अनैतिक एवं अवैध व्यवसाय, जुआ, मादक पदार्थ, मनुष्य तस्करी आदि अनेक अप्रिय घटनाआें पर प्रतिबंध लगाने के लिए आॅनलाईन वेश्याव्यवसाय चलानेवाले संकेतस्थलों पर प्रतिबंध लगाया जाए, ऐसी भी मांग की गई।
कर्नाटक में हिन्दुत्वनिष्ठों की हत्याएं करनेवाले आबिद पाशा एवं उसके गिरोह के विरोध में ‘कोका’ कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जाए, साथ ही इस गिरोह को चलानेवाला देशविघातक संगठन ‘पॉप्युलर फ्रंट आॅफ इंडिया’पर प्रतिबंध लगाया जाए, ऐसी भी मांग हिन्दुत्वनिष्ठों ने की !
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के धर्मजागरण विभाग के श्री. रमेश अगरवाल, हिन्दू विधिज्ञ परिषद की अधिवक्ता श्रीमती वैशाली परांजपे एवं अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
क्षणिकाएं
१. इस समय उपर्युक्त मांगों के ज्ञापन पर नागरिकों के हस्ताक्षर लिए गए। हस्ताक्षर करनेवाले हिन्दू धर्माभिमानियों ने समिति के कार्य के संदर्भ में जानकारी लेने के संबंध में उत्सुकता दर्शाई !
२. सडक से दोपहिया वाहन से आने-जानेवाले आैर बस से यात्रा कर रहे यात्रियों ने भी आंदोलन के छायाचित्र खींचे !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात