परभणी : यहां के जिलाधिकारी श्री. पी. शिवशंकर को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से विविध राष्ट्रीय समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन देकर आगे दी गई मांगें की गईं . . .
१. जनवरी २०१९ से आरंभ होनेवाले कुंभमेले में भक्तों पर रेल्वे टिकट के लिए अतिरिक्त मूल्य थोंपा जा रहा हैंं, ये अतिरिक्त मूल्य निरस्त हों !
२. ऑनलाईन वेश्याव्यवसाय चलानेवाले संकेतस्थलों पर त्वरित कार्रवाई हो !
३. वर्तमान में चर्चा में रहे नन पर बलात्कार एवं बालकों का लापता होना इन चर्च एवं मिशनरी से संबंधित आरोंपो के संदर्भ में जांच हो !
४. चायनीज एवं देवी-देवताओं के आवरणवाले पटाखों के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने हेतु संबंधित बिक्रेताओं पर कार्रवाई हो !
इस अवसर पर धर्मप्रेमी सर्वश्री मंदार कुलकर्णी, अशोक नाकाडे, स्वप्निल पिंगळकर, श्रीनिवास दीवाण, नितिन राठोड एवं वैभव आफळे उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात