वर्धा (महाराष्ट्र) में ‘राष्ट्रीय हिन्दु आंदोलन’ !
वर्धा : हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा यहां के स्थानीय विकास भवन के सामने २६ अक्तूबर को राष्ट्रीय हिन्दु आंदोलन आयोजित किया था। आंदोलन में ये मांगे की गई कि, ‘पिछले कुछ दिनों से विभिन्न चर्च एवं मिशनरी संस्थाओं में लैंगिक शोषण, बलात्कार, छोटे बालकों का विक्रय आदि प्रकार घट रहे हैं। केरल के चर्च में एक नन पर बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने तेरह बार बलात्कार किया ऐसा सामने आया है। यह केवल एक प्रकरण है; किंतु इस प्रकार की अनेक घटनाएं पूरे देश में घट रही हैं। इसी पार्श्वभूमि पर सभी चर्च एवं मिशनरी संस्थाओं की जांच करने के लिए एक विशेष आयोग नियुक्त करें ! साथ ही इस प्रकरण के चर्च, पाद्री एवं बिशप इन पर के परिवाद शीघ्रगति से न्यायालय में प्रविष्ट कर सभी अपराधियो को त्वरित दंड देने के प्रयास केंद्र शासन करें !’
साथ में यह मांग भी की गई कि, ‘प्रयाग कुंभमेले के लिए रेल से जानेवाले श्रद्धालुओं पर रेल प्रशासन ने अतिरिक्त अधिभार लगाने का निर्णय अपनाया है। हिन्दुओं पर अन्याय करनेवाला यह निर्णय सरकार त्वरित निरस्त करें एवं अनैतिक एवं अवैध कार्य, जुगार, नशीली पदार्थ, मानवी तस्करी आदि अनेक बातों पर प्रतिबंध लगाने के लिए ऑनलाईन वेश्या व्यवसाय करनेवाले संकेतस्थलों पर प्रतिबंध लगाएं !’
तत्पश्चात जिलाधिकारी को इस संदर्भ में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। अधीक्षक श्री. राम कांबले ने इस ज्ञापन का स्वीकार किया। इस आंदोलन के लिए हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता एवं धर्माभिमानी उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात